कबड्डी मास्टर्स 2018 टूर्नामेंट दुबई में 22 से 29 जून के बीच छह देशों के बीच खेला जाना है, जिसका पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत के अलावा पाकिस्तान और कीनिया हैं, जबकि ग्रुप बी में ईरान, कोरिया और अर्जेंटीना की मौजूद हैं। भारत के लिए कोरिया चुनौती कठिन है क्योंकि ईरान ने दूसरे दर्जे की टीम भेजी है। विश्व कप 2016 उपविजेता ईरान की टीम में उसके दो स्टार डिफेंडर फजल अतराचाली और अबोजार मिघानी नहीं है जो प्रो कबड्डी लीग में चमके थे। कोरिया के पास मजबूत खिलाड़ी है और वह पूरी ताकत के साथ यहां आ रही है। ईरान अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं भेज रहा है। कोरिया से भारत का मुकाबला कठिन होगा।
भारतीय टीम में गिरीश मारुति एर्नक, सुरेंद्र नाडा, संदीप, मोहित छिल्लर, राजूलाल चौधरी, सुरजीत, दीपक हुडा, प्रदीप नरवाल, राहुल चौधरी, रिशांक देवडिगा, मोनू गोयत, रोहित कुमार, अजय ठाकुर और मंजीत छिल्लर शामिल हैं।
कबड्डी फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि वह इन मैचों को अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं। इसे Hotstar और Jio TV एप्प पर देखा जा सकता है। जिसके लिए आपके फोन में ये एप्प होनी अनिवार्य है। जियो टीवी एप्प के लिए आपको पहले अपने जियो मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा।