India vs Pakistan, कबड्डी मास्टर्स दुबई 2018: कबड्डी मास्टर्स 2018 में सोमवार (25 जून) को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप-ए का मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 41-17 से जीत दर्ज की। मुकाबले के पहले हाफ तक भारत के पास 18-9 से मजबूत लीड रही। विपक्षी टीम पहले 20 मिनट में एक बार ऑलआउट हो चुकी थी। भारत ने पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं ग्रुप-बी से ईरान पहले ही अगले दौर में प्रवेश कर चुका है।
भारत टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 16 अंकों से मात दे चुका था। वहीं दूसरे मैच में उसने केन्या के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। फिलहाल वो ग्रुप-ए में टॉप पर है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार है।
Kabaddi Live Score, Kabaddi Masters Dubai 2018 Live Streaming

Highlights
भारत में मुकाबले में जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 41-17 से मात दी है। इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ईरान इससे पहले मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना चुका है।
मैच खत्म होने में 6 मिनट बाकी। सुरजीत ने रेड में मोहम्मद इमरान का शिकार किया। भारत मुकाबले को जीतता दिख रहा है। टीम इंडिया के पास 32-14 की लीड है। पाकिस्तान को जल्द तेजी से अंक जुटाने की जरूरत है।
डू ऑर डाई रेड में रिशांक देवाडिगो को पाकिस्तान ने दबोचा। उन्हें 5 खिलाड़ियों द्वारा रोका गया। मैच खत्म होने में 10 मिनट का समय बाकी। भारत के पास 14 अंकों की लीड है। भारतीय कप्तान अजय ठाकुर फ्रंट लीड कर रहे हैं।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। रिशांक देवाडिगा ने रेड में 2 अंक लिए। अजय ठाकुर ने पाकिस्तानी डिफेंडर को आउट किया। मैच के 15वें मिनट तक पाकिस्तान दूसरी बार ऑल आउट हो चुका है। भारत के पास 25-11 से लीड।
20वें मिनट पाकिस्तान ने रोहित को सुपर टैकल किया। तीन या उससे कम डिफेंडर्स होने से पर सुपर टैकल माना जाता है। हाफ टाइम तक भारत के पास 9 अंकों की लीड है। भारत 18, पाकिस्तान 9
नासिर अली मैच के 16वें मिनट इंजर्ड हुए। भारत के पास मैच में अभी 8 अंक की लीड पर है। पाकिस्तान मुकाबले की शुरुआत से ही पिछड़ता नजर आ रहा है, जो उसके लिए चिंता का सबब है। पाक को जल्द रिकवरी करने की आवश्यकता है।
अजय ठाकुर रेड पर। भारत के पास 7 अंकों की लीड। मोहम्मद नदीम को गिरीश एर्नाक ने डैश आउट किया। वहीं अगली रेड में अजय ठाकुर ने भी अंक जुटाया। वसीम सज्जाद लॉबी में लौटे। भारत इस वक्त 15-6 से लीड कर रहा है।
मैच के 7वें मिनट तक भारत के पास 8-3 से लीड है। पाकिस्तान शुरुआती पलों में काफी लड़खड़ा रहा है।
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नदीम ने पहली रेड बाकी, जिसमें कोई अंक नहीं। वहीं अगली रेड में रोहित कुमार को दबोचने की कोशिश में नासिर आउट। भारत ने मैच का पहला अंक ले लिया है।
दोनों टीमें कोर्ट पर आ चुकी हैं। भारत ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। मंजीत छिल्लर को फर्स्ट-7 में स्थान नहीं मिल सका है। मैच शुरू होने में कुछ क्षण बाकी। फैंस काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।
इस कोर्ट पर खेले गए पहले मैच में ईरान ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब भारत-पाकिस्तान के मैच में अगर टीम इंडिया जीत जाती है, तो वह भी सेमीफाइनल में पहुंच जागी।
भारत, पाकिस्तान ग्रुप-ए से, जबकि ग्रुप-बी से साउथ कोरिया और ईरान सेमीफाइनल में दस्तक देते नजर आ रहे हैं। पहला मैच खत्म होने में महज साढ़े चार मिनट का ही वक्त बाकी रह गया है। मुकाबला किसी भी पक्ष में जा सकता है।
कबड्डी फैंस इन मैचों को अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं। इसे Hotstar और Jio TV एप्प पर देखा जा सकता है, जिसके लिए आपके फोन में ये एप्प होनी अनिवार्य है। जियो टीवी एप्प के लिए आपको पहले अपने जियो मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा।
मुकाबला आधे घंटे बाद शुरू होने जा रहा है। भारत को पाकिस्तान और कीनिया के साथ ग्रुप ए में रखा गया है जबकि ग्रुप बी में ईरान, कोरिया और अर्जेंटीना की टीमें हैं। ये टूर्नामेंट 22 से 30 जून तक खेला जाना है। भारत इस टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
भारत: गिरीश मारुति एर्नक, सुरेंद्र नाडा, संदीप, मोहित छिल्लर, राजूलाल चौधरी, सुरजीत, दीपक हुडा, प्रदीप नरवाल, राहुल चौधरी, रिशांक देवडिगा, मोनू गोयत, रोहित कुमार, अजय ठाकुर, मंजीत छिल्लर।
पाकिस्तान: नासिर अली, वसीम सजद, कश्यिर अब्बास, काशिफ रज्जाक, वकार अली, मुदाससार अली, मुहम्मद नदीम, सज़ाद शौकत, अबीद हुसैन, अख्खा हुसैन, मुहम्मद निसार, मुजम्मल हुसैन, मुहम्मद इमरान, मुहम्मद सफियान।
फिलहाल इसी कोर्ट पर साउथ कोरिया और ईरान के बीच मैच खेला जा रहा है, जिसमें साउथ कोरिया लीड पर है। भारत-पाकिस्तान का मैच बेहद हाई वोल्टेज होने वाला है। दोनों ही टीमें यहीं पर मौजूद हैं। फैंस काफी उत्सुक दिख रहे हैं।