मदुरै में FIH Junior Men’s World Cup (जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने मंगलवार 2 दिसंबर 2025 की रात स्विट्जरलैंड को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला बेल्जियम से है।

खास बात यह रही कि मनमीत सिंह ने अपने जन्मदिन पर दो गोल दागकर मुकाबले को यादगार बना दिया। इस जीत के साथ भारत ने पूल बी में लगातार तीसरी जीत दर्ज की और 9 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहते हुए अंतिम-8 में प्रवेश किया।

मनमीत बने हीरो

मुकाबले की शुरुआत में स्विट्जरलैंड ने पहले ही मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंस और गोलकीपर ने बेहतरीन बचाव किया। इसके बाद भारत ने दूसरे ही मिनट में बढ़त बना ली। दिलराज सिंह के शानदार पास पर मनमीत सिंह ने करीब से गोल दागकर भारत का खाता खोला।

मनमीत सिंह ने 11वें मिनट में फिर शानदार डिफ्लेक्शन के साथ अपना दूसरा गोल किया और भारत की बढ़त 2-0 कर दी। शारदा नंद तिवारी ने 13वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर बेहतरीन फ्लिक के साथ स्कोर 3-0 कर दिया।

शारदा का दूसरा गोल

भारत को 21वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन स्विस गोलकीपर टिमो ग्राफ ने शानदार बचाव किया। हालांकि, अर्शदीप सिंह ने 28वें मिनट में दमदार रिवर्स स्लैप शॉट से चौथा गोल दागकर मुकाबला लगभग भारत के पक्ष में तय कर दिया।

दूसरे हाफ में भी भारत का दबदबा कायम रहा। भारत को 54वें मिनट में मिले एक और पेनल्टी कॉर्नर पर शारदा नंद तिवारी ने अपना दूसरा गोल दागा और भारत की जीत को 5-0 के बड़े अंतर से पुख्ता कर दिया।

मैच के दौरान भारतीय गोलकीपर प्रिंसदीप सिंह ने भी कई शानदार बचाव किए। इस जीत के साथ भारत तीन मैचों में तीन जीत और नौ अंकों के साथ पूल बी में पहले स्थान पर रहा और सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया।

स्पेन ने नामीबिया को 13-0 से रौंदा

मदुरै में ही खेले गए पहले मुकाबले में स्पेन ने नामीबिया को 13-0 से करारी शिकस्त देकर पूल डी में शीर्ष स्थान हासिल किया और सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। ब्रूनो एविला ने चार गोल (5वें, 23वें, 47वें और 58वें मिनट) दागे, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल रही। एंड्रेस मेडिना और जोसेप मार्टिन ने दो-दो गोल किए, जबकि अल्बर्ट सेराहिमा, निकोलस मुस्टारोस, टोन मोरन, एलेक्स बोज़ल और पेरे अमात ने एक-एक गोल कर स्पेन की जीत को ऐतिहासिक बना दिया।

मिस्र के खिलाफ बेल्जियम की भी बड़ी जीत

पूल डी के दूसरे मुकाबले में बेल्जियम ने मिस्र को 10-0 से हराकर दूसरे नंबर पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। मैक्सिमिलियन लैंगर ने हैट्रिक (18वें, 25वें और 59वें मिनट) लगाई, जबकि लुकास बल्थाजार, बेंजामिन थिएरी, मैथियास फ्रैंकोइस, जीन क्लोएटेंस, ह्यूगो लाबुशेरे और मारिन वैन हील ने भी गोल किए।

नीदरलैंड्स की 11-0 से जीत, इंग्लैंड बाहर

पूल ई में नीदरलैंड्स ने ऑस्ट्रिया को 11-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। कैस्पर वैन डेर वीन ने हैट्रिक जमाई। वहीं इंग्लैंड ने मलेशिया को 3-1 से जरूर हराया, लेकिन दूसरे स्थान पर रहते हुए भी क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाया।

क्वार्टर फाइनल में सीधे पहुंचने वाली टीमें

इस टूर्नामेंट में पूल विजेता के रूप में सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमें भारत, जर्मनी, अर्जेंटीना, स्पेन, नीदरलैंड और फ्रांस हैं। इसके अलावा दो सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान की टीमें भी नॉकआउट में पहुंची हैं।

क्वार्टर फाइनल का शेड्यूल (4 दिसंबर)

  • दोपहर 12:30 बजे: स्पेन बनाम न्यूजीलैंड
  • दोपहर 3:00 बजे: फ्रांस बनाम जर्मनी
  • शाम 5:30 बजे: नीदरलैंड्स बनाम अर्जेंटीना
  • रात 8:00 बजे: भारत बनाम बेल्जियम