नई दिल्ली। एशियाई खेलों में भारतीय हॉकी टीम की सफलता से प्रेरित भारतीय जूनियर हाकी टीम गुरुवार को जोहोर कप में हिस्सा लेने के लिए मलेशिया के जोहोर बाहरू रवाना हुई। भारतीय टीम ने जोहोर कप का पिछला संस्करण जीता था। पिछली चैंपियन होने की वजह से खिताब बरकरार रखने का दबाव उस पर दबाव तो होगा लेकिन भारतीय टीम जिस आत्मविश्वास से लबरेज है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वह खिताब पर अपना कब्जा बरकरार रखेगी। मिडफील्डर हरजीत सिंह टीम के कप्तान और इमरान खान टीम के उपकप्तान हैं। भारत 12 अक्तूबर को न्यूजीलैंड से पहला मैच खेलेगा जबकि ब्रिटेन से 13 अक्तूबर, पाकिस्तान से 15 अक्तूबर और आस्ट्रेलिया से 18 अक्तूबर को खेलना है। भारत के अलावा इस अंडर 21 टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और मलेशिया भी भाग ले रहे हैं।
भारतीय जूनियर टीम खिताब की प्रबल दावेदार के रू प में उतरेगी और कोच हरेंद्र सिंह को उम्मीद है कि 12 से 19 अक्तूबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में उनके खिलाड़ी चमकदार प्रदर्शन करेंगे। हरेंद्र ने रवानगी से पहले कहा कि टीम सुल्तान जोहोर कप में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार है और हमें खिताब बरकरार रखने का यकीन है। उन्होंने कहा कि यह नई टीम है और अभ्यास शिविर में इसने एक इकाई के रू प में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम पर पिछली सफलताओं के मद्देनजर अपेक्षाओं का कोई बोझ नहीं है। हमारा फोकस तकनीकी रूप से बेहतरीन हाकी खेलने पर होगा।
टीम के कप्तान हरजीत ने कहा कि यह नई टीम है लेकिन खिताब जीतने का हमारा ख्वाब पुराना है। हम पिछले कुछ सप्ताह से एकर् काई के तौर पर अभ्यास कर रहे हैं और हमें लक्ष्य हासिल करने का भरोसा है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारा पहला मैच अहम है। टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करने पर मनोबल बढेगा।
टीम इस प्रकार है: गोलकीपर : अभिनव कुमार पांडे, सुबोध टिर्की, डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, दिपशान टिर्की, आनंद लाकड़ा, वरुण कुमार, गुरिंदर सिंह, मिडफील्डर : सांता सिंह, सुमित, हरजीत सिंह (कप्तान), नीलकांत शर्मा, सिमरनजीत सिंह, फारवर्ड : इमरान खान, परविंदर सिंह, पवन कुमार, अरमान कुरैशी, सुमित कुमार।