पाकिस्तानी तेज गेंदबाद जुनैद खान ने अपने पहले बच्चे को खो दिया है। क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरों के बीच अचानक यह खबर क्रिकेट जगत में सभी की आंखे नम कर गई। यह खबर जुनैद ने खुद सभी को सोशल मीडिया पर दी। अच्छी बात यह है कि जुनैद की पत्नी सुरक्षित हैं। जुनैद ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “आज मेरे लिये सबसे बुरा दिन है। मैंने अपने पहले बच्चे को खो दिया। हालांकि अल्लाह की दुआ से मेरी पत्नी का स्वास्थ्य अब ठीक है।”

उन्होंने सभी से अपनी पत्नी का स्वास्थ्य जल्दी अच्छा हो जाने के लिए कामना करने को भी कहा है। उनके इस जानकारी को ट्वीट करने के बाद उनके चाहने वालों और क्रिकेट जगत से जुड़े अन्य खिलाड़ियों ने इस पर प्रतिक्रिया और उन्हें सांत्वना दी है।