भारत के चोटी के जुडोका अवतार सिंह ने 90 किग्रा भार वर्ग में रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। राष्ट्रीय महासंघ ने शनिवार को यह जानकारी दी। भारतीय जूडो महासंघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने यहां अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ के बयान के हवाले से कहा कि अवतार ने महाद्वीपीय कोटा के तहत रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले अवतार अभी पंजाब आर्म्ड पुलिस में कार्यरत हैं। अवतार ने फरवरी में शिलांग में दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक और 2011 में एशियाई जूनियर जूडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने सीनियर राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप 2013-14 और 2014-15 में भी स्वर्ण पदक जीते। अप्रैल में उज्बेकिस्तान में एशियाई जूडो चैंपियनशिप में अवतार पांचवें स्थान पर रहे थे।