30 मई से इंग्लैंड की धरती पर वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है जिसमें 10 टीमें विश्वविजेता का खिताब अपने नाम करने के लिए आपस में भिड़ेंगी। हर 4 साल में आने वाले इस महामुकाबले की अगर बात करें तो टीमों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए अटकलों का दौर भी तेज हो जाता है कि आखिर कौन सी टीम यह खिताब अपने नाम करेगी। ऐसे में इस बार अगर किसी टीम की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वो है मेजबान इंग्लैंड की जिसने पिछले कुछ सालों में कमाल का प्रदर्शन किया है। वहीं, इस टीम के स्टार बल्लेबाज जॉस बटलर ने साफ किया है कि आखिर इस विश्वकप में वो किसी समझते हैं जो इंग्लैंड के लिए गेंमचेंजर और एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

इंग्लैंड टीम की सबसे बड़ी मजबूती की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी का कोई जवाब नहीं है। जॉनी बेयरस्टो, मार्गन और बटलर कमाल की लय में दिख रहे हैं लेकिन बटलर की मानें तो उनको लगता है कि बेन स्टोक्स इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। बता दें कि 27 वर्षीय स्टोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 साल पहले डेब्यू किया था लेकिन उनका ये पहला वर्ल्ड कप होगा। हालांकि स्टोक्स ने अभी हाल के कुछ वर्षों में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर अपना एक अलग औरा बनाया है।

बटलर ने कहा कि स्टोक्स की यही खूबी है कि वो गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ कमाल का प्रदर्शन करते हैं और मुश्किल परिस्थितियों में काफी शानदार रहते हैं। खबरों की मानें तो बटलर ने स्टीव स्मिथ और विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की और कहा कि ये खिलाड़ी भी विश्वकप में अपना जलवा बिखेर सकते हैं। 30 मई से शुरू होने वाला वर्ल्ड कप 14 जुलाई तक खेला जाएगा।