मौजूदा मोटो ग्रां प्री विश्व चैंपियन जार्ज लोरेंजो ने मंगलवार को कहा कि भारत में मोटो जीपी की बेहतर संभावनाएं हैं और यहां मोटो जीपी होना चाहिए। लोरेंजो को यामहा इंडिया ने भारत बुलाया था। उन्होंने कहा कि भारत में बाइक चालकों की बड़ी तादाद है और उनमें बेहतरीन रेसर के सभी गुण हैं। यहां के लोग भी बाइक रेसिंग को पसंद करते हैं इसलिए बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट (बीआइसी) के मालिक को भारत में मोटो जीपी के लिए पहल कर करार करनी चाहिए। लोरेंजो ने यामाहा की वाईजेडएफ आर3 बाइक चलाकर भारत के बाइक और मोटरस्पोर्ट्स प्रेमियों का मनोरंजन किया।
तीन बार के विश्व चैंपियन लोरेंजो का यह तीसरा भारतीय दौरा है और उनका लक्ष्य देश में मोटरस्पोर्ट्स प्रेमियों की संख्या में इजाफा करना है। इसके अलावा युवाओं के बीच इस खेल को लोकप्रिय करना भी उनका लक्ष्य है। लोरेंजो ने कहा कि भारत में दोबारा आकर मैं बेहद खुश हूं। पिछले दौरे के दौरान यहां काफी अच्छा अनुभव रहा और इस बार भी इससे कुछ अलग नहीं था। इस साल मेरे लिए सत्र काफी अच्छा रहा और मैं लगातार समर्थन के लिए भारत और दुनिया भर के अपने सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त करता हूं। इस दौरे के लिए मैं यामाहा को भी धन्यवाद देता हूं।
बीआइसी पर अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि सर्किट पर बाइक भगाने में मजा आया। युवा रेसरों के साथ मैंने पूरा लुत्फ उठाया। यह सही है कि कुछ कट और कार्नर यहां अलग और लंबे हैं लेकिन फिर भी मैंने ट्रैक पर पूरा लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा कि पिछली विश्व चैंपियनशिप ज्यादा मुश्किल थी और उन्हें कड़ी चुनौती मिली थी, लेकिन अपने को संयमित रख कर उन्होंने रेस जीती और चैंपियन बने। इस मौके पर यामहा के उपाध्यक्ष (विपणन) राय कुरियन ने कहा कि वे भी इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि भारत में मोटो जीपी आए। हालांकि अभी इसमें समय लगेगा।