इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप के लिए जोफ्रा आर्चर की वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। पिछले साल मई में इस खिलाड़ी की कोहनी की सर्जरी हुई थी जिसके बाद से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। आर्चर को टी20 के लिए फिट रखने के कारण ही बोर्ड ने इस तेज गेंदबाज को आईपीएल खेलने की इजाजत नहीं दी। बोर्ड के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट रॉब की ने खुद खुलासा किया कि आर्चर इस साल आईपीएल खेलना चाहते। ईसीबी के कारण उनकी इच्छा पूरी नहीं हो सकी।

ईसीबी नहीं चाहता आईपीएल खेले आर्चर

मुंबई इंडियंस ने आर्चर को रिलीज कर दिया था। पिछले सीजन में आर्चर लीग के बीच में ही चोट के कारण बेल्जियम चले गए थे। आर्चर ने ऑक्शन के लिए भी अपना नाम नहीं दिया। बीबीसी से पॉडकास्ट में बात करते हुए रॉब की इसके पीछे की वजह बताई। की ने कहा, ‘हमारा प्लान टी20 वर्ल्ड कप है जिसके लिए हम उसे धीरे-धीरे तैयार कर रहे हैं। मैंने उसे कैरिबियाई जमीन पर खेलते हुए देखा और ऐसा लगा ही नहीं कि वह क्रिकेट से दूर था। वह आईपीएल में खेलना चाहता था लेकिन मैंने कहा इस बार नहीं। उम्मीद है कि जितना समय वह नहीं खेल पाया है उतना समय उसके करियर के आखिर में जुड़ जाएगा। वह एक शानदार प्रतिभा है।’

आर्चर पिछले तीन साल से चोट से परेशान हैं। उन्होंने पिछले साल सीमित ओवर क्रिकेट में वापसी की। तीन टी20 और चार वनडे खेलने के बाद उन्हें आईपीएल में कोहनी में चोट लगी जिसके कारण वह फिर मैदान से दूर हो गए।

टी20 वर्ल्ड कप में आर्चर की वापसी की उम्मीद

रॉब की को उम्मीद है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट से उबरकर इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।दिसंबर में इंग्लैंड टीम के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान उन्होंने हालांकि सीमित ओवरों की टीम के साथ अभ्यास किया था। इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक रॉब की ने बीबीसी के ‘टेलेंडर्स पॉडकास्ट’ पर कहा,‘‘हमारी योजना उसे टी20 विश्व कप के लिए तैयार करना है। हम इसके लिए उसे धीरे-धीरे तैयार कर रहे हैं।’’