इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट ने लॉर्ड्स में शुक्रवार (11 जुलाई 2025) को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपने करियर का 37वां टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने भारत के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा। दोनों के 36-36 शतक हैं। उनसे आगे अब सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा हैं।
जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन यानी शुक्रवार 11 जुलाई 2025 को पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह को चौका जड़ा और यह उपलब्धि अपने नाम की। जो रूट पहले और दूसरे टेस्ट में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा था। दूसरे टेस्ट में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे।
IND vs ENG, 3rd Test, Day 2 Live Cricket Score: Watch Here
तीसरे टेस्ट में उन्होंने 192 गेंद में अपना शतक पूरा किया। हालांकि, जो रूट शतक बनाने के बाद अपनी पारी को और लंबा नहीं कर पाए और 104 रन के निजी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए। जो रूट के आउट होने के बाद इंग्लैंड तीसरे टेस्ट की पहली पारी में ड्राइविंग सीट से हटता दिख रहा है।
इंग्लैंड ने 44 रन पर गंवा दिए थे 2 विकेट
जो रूट 14वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए। इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 44 रन था। नितीश कुमार रेड्डी ने 1 ही ओवर में बेन डकेट और जैक क्रॉली को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद रूट ने ओली पोप के साथ 109 रन की साझेदारी की। दोनों ने दूसरे सत्र में इंग्लैंड को झटका नहीं लगने दिया। पोप ने 44 रन बनाए। चायकाल के बाद पहली ही गेंद पर आउट हुए।
जो रूट ने इसके बाद हैरी ब्रूक के साथ 19 रन की साझेदारी की। ब्रूक 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। तब इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 172 रन था। इसके बाद रूट ने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर 250 के पार स्कोर पहुंचा दिया।