Unique Way to Shine A ball: कोविड महामारी (Covid Wave) की वजह से क्रिकेट (Cricket) के नियम में कुछ बदलाव देखने को मिला। आईसीसी (ICC) ने गेंद पर थूक (Saliva) लगाने पर बैन कर दिया। इसके बाद गेंद पुराना होने के बाद गेंदबाज और कप्तान अलग-अलग तरह से गेंद को चमकाने का प्रयास करते रहते है। इसी बीच पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन जो रूट (Joe Root) ने गेंद को चमकाने के गेंद के सर पर गेंद रगड़कर चमकाने की कोशिश की। इसके बाद लोग ने बोला ये तो बाल्ड टेंपरिंग (Bald Tampering) है।
गेंद चमकाने के लिए जो रूट ने निकाला अनोखा तरीका (Joe Root found a unique way to shine the ball)
दरअसल जो रूट ने बॉल की चमक को बनाए रखने के लिए स्पिनर जैक लीच की हेड का सहारा लिया। जो रूट ने गेंद को कुछ सेकंड तक जैक लीच के हेड पर घुमाया। रूट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि जो रूट अनोखे तरीके से जैक लीच की मदद से बॉल की चमक बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया वहीं कांमेंट्रेटर से लेकर पाकिस्तान के खिलाड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने बार्मी आर्मी द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि गेंद चमकाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। उन्होंने कहा, क्रिकेट बॉल का चमकाने का अचूक तरीका, याद रखें की आप लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
पाकिस्तान टीम की पारी का हाल (Pakistan team’s innings condition)
इंग्लैंड ने पहली पारी में पाकिस्तान के खिलाफ 657 रन बनाए। इस दौरान इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 488 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 136, अबदुल्लाह शफीक ने 113 और इमाम-उल-हक ने 121 रन बनाए। जैक लीच ने 2 विकेट चटकाए।