IPL 2025: RCB का प्रदर्शन इस बार अभी तक तो संतोषजनक लग रहा है। टीम में फिनिशर की भूमिका निभा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली थी। RCB ने वो मैच जीत लिया था। अपनी फिनिशर की भूमिका को लेकर अब जितेश शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फिनिशर का ये रोल काफी कठिन है।
RCB बोल्ड डायरीज के साथ बातचीत में जितेश शर्मा ने कहा है कि निचले क्रम में बल्लेबाजी करने से उनके लिए अपनी पारियों की अहमयित ज्यादा बढ़ गई है। जितेश शर्मा ने यह भी कहा कि वे 30 40 रनों को भी अर्धशतक मानते हैं। बता दें कि RCB के लिए इस सीजन में अब तक जितेश 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं।
‘फिनिशर बनने के बाद नहीं लगाई फिफ्टी’
जितेश शर्मा ने कहा कि फिनिशर का रोल आसान नहीं है। उन्होंने कहा, “अब हर कोई फिनिशर ही है लेकिन छठे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है क्योंकि जब से मैं फिनिशर की भूमिका निभा रहा हूं, मैने अर्धशतक नहीं लगाया है। पहले मैं अर्धशतक और शतक लगाता था।’’
60-70 रनों को जितेश ने बताया ‘शतक’ जैसा
जितेश शर्मा ने यह भी कहा कि कोई भी उपलब्धि हासिल करने पर बल्ला उठाना अच्छा लगता था लेकिन जब से फिनिशर बना हूं, तब से अर्धशतक भी नहीं लगाया। 30 रन, 40 रन ही बनाए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अब ये स्कोर ही पचास के जैसे हैं। अगर आप 30 गेंद में 60 या 70 रन बना रहे हैं तो यह शतक जैसा है। मैं खुश हूं अगर टीम जीत रही है तो।”
विकेटकीपर के तौर पर बताई अहमियत
जितेश ने कहा कि विकेटकीपर होने से उन्हें पिच और दूसरी टीम के बल्लेबाज को बेहतर समझने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा, “आपका दिमाग थक जाता है । फायदा यह है कि आप वहां से खेल पर नियंत्रण कर सकते हैं। आपको पता चल जाता है कि आपकी टीम के गेंदबाज इस विकेट पर क्या कर सकते हैं। आप दूसरी टीम के बल्लेबाजों को भांप सकते हैं।”
बता दें कि जितेश शर्मा ने इस सीजन में RCB के लिए 6 मैच खेले हैं और केवल 4 में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। उन्होंने 4 इनिंग्स में कुल 88 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 40 नाबाद का रहा है। इस दौरान उनका औसत 29 का था और स्ट्राइक रेट 154 के आस पास का रहा था।