बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल के नाबाद धुआंधार शतक के चलते ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट की करारी शिकस्त देकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। इस मैच में कई शानदार वाकये देखने को मिले, कुछ खिलाड़ियों ने अपने बल्ले का जौहर दिखया तो गेंदबाजों ने भी अपनी फिरकी का शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इस मैच में मेहमान टीम के खिलाड़ी जॉय रिचर्डसन ने एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया और खुद बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी समझ नहीं आया कि आखिर उनके साथ ये क्या हो गया।
टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थी और केएल राहुल-धवन की जोड़ी ने कमाल की शुरुआत टीम को दिलाई लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान कोहली के साथ पंत मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए आए। इसी बीच पारी का 11वां ओवर लेकर डार्शी शॉर्ट आए और इस ओवर की चौथी गेंद पर पंत ने एक लंबा शॉट सीधे बल्ले से खेला। सभी को लगा कि गेंद सीमारेखा पार कर जाएगी लेकिन इस बीच तेजी से झपटते हुए रिचर्ड्सन ने अपनी बाईं ओर हवा में तेजी से छलांग लगाते हुए कैच लपका। पंत अपनी पारी में केवल 1 रन ही बना सके थे।
https://twitter.com/shaktikapoor143/status/1100764946059718657
वहीं, इस मैच की बात करें तो कोहली के नाबाद 72 और एमएस धोनी के 40 रनों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 191 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम उतरी तो उसकी शुरुआत भले ही अच्छी नहीं रही लेकिन फिर भी ग्लेन मैक्सवेल के शानदार शतक की बदौलत उसने ये मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। दोनों टीमों के बीच अब 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है जिसका आगाज 2 मार्च से होने जा रहा है।