भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को विशाखापत्तनम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। जेमिमा रोड्रिग्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 44 गेंद पर नाबाद 69 रन की पारी खेली। साथ ही एक खास रिकॉर्ड के मामले में उन्होंने स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ा है।

रोहित शर्मा के मन में आया था संन्यास का विचार, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का बड़ा खुलासा

जेमिमा रोड्रिग्स अब महिला टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाली भारतीय बैटर बन गई हैं। उन्होंने मिताली राज की बराबरी की है, वहीं स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ा है। स्मृति ने भी इस मैच में अपने 4000 टी20 रन पूरे किए थे। भारत के सामने इस मैच में 122 रन का लक्ष्य था जो टीम ने 14.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर

  • जेमिमा रोड्रिग्स: 4 (14 पारी)*
  • मिताली राज: 4 (14 पारी)
  • स्मृति मंधाना: 3 (21 पारी)
  • हरमनप्रीत कौर: 2 (20 पारी)

विश्व कप के बाद पहली बार उतरी चैंपियन टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व विजेता बनने के बाद इस मैच में पहली बार मैदान पर उतरी थी। वैष्णवी शर्मा के रूप में एक नई और युवा खिलाड़ी का डेब्यू भी हुआ। उन्होंने 4 ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की और सिर्फ 16 रन दिए लेकिन विकेट नहीं मिल पाया। भारत के लिए दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़ और श्री चरणी को 1-1 विकेट मिला और श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन ही बना पाई।

IND U19 vs PAK U19: भारत की हार ने दिलाई चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की याद, सरफराज ने तीसरी बार दी फाइनल में चोट

जवाब में भारत ने 122 रन का लक्ष्य 15वें ओवर में ही हासिल करते हुए सीरीज में बढ़त बना ली। भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए वर्ल्ड फाइनल की स्टार शेफाली वर्मा का बल्ला नहीं चला और वह 9 रन बनाकर आउट हो गईं। उपकप्तान स्मृति मंधाना ने 25 रन की रन अ बॉल पारी खेली। फिर जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 69 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 15 रन बनाते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी।