भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर और विश्व विजेता खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल जेमिमा और स्मृति के बीच गहरी दोस्ती है। हाल ही में उन्हें स्मृति के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में भी देखा गया था। अब स्मृति-पलाश की शादी टलने के बाद जेमिमा ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने महिला बिग बैश लीग (WBBL) के 11वें सीजन में वापस लौटकर खेलने से मना कर दिया है। उनके इस फैसले को उनकी फ्रेंचाइजी ब्रिसबेन हीट ने स्वीकार किया और इसकी आधिकारिक जानकारी दी है।
आपको बता दें कि विश्व कप के बाद जेमिमा ऑस्ट्रेलिया पहुंची थीं और उन्होंने ब्रिसबेन हीट के लिए तीन मुकाबले भी खेले थे। इसके बाद स्मृति मंधाना की शादी के लिए वह भारत आ गई थीं। लेकिन स्मृति के पिता की कथित तौर पर तबीयत खराब होने के कारण शादी अब टल गई है। लेकिन इसके बाद अब जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया नहीं लौटने का फैसला किया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी को दी है। जिसके बाद ब्रिसबेन हीट की तरफ से बयान जारी किया गया।
स्मृति को सपोर्ट करने के लिए यह फैसला
ब्रिसबेन हीट ने बताया,”टीम ने जेमिमा को महिला बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन के बचे हुए मुकाबलों से रिलीज कर दिया है। वह 10 दिन पहले टीम के होबार्ट हरीकेन्स से हुए मैच के बाद अपनी टीम मेट स्मृति मंधाना की शादी के लिए भारत लौटी थीं। हालांकि, बाद में शादी की तैयारियां रुक गईं मंधाना के पिता की तबीयत खराब होने से। रोड्रिग्स अब भारत में ही रुकेंगी अपनी टीम मेट का सपोर्ट करने के लिए। वह अब हीट के बचे हुए चार मैचों के लिए वापस नहीं लौटेंगी।”
वहीं फ्रेंचाइजी के सीईओ टेरी स्वेनसन ने कहा,”बिल्कुल यह वक्त जेमी के लिए चैलेंजिंग रहा है। दुर्भाग्यवश वह WBBL के बचे हुए सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। हम उनके फैसले से सहमत हैं और खुद चाहते हैं कि वह भारत में रुके। हीट क्लब की तरफ से उन्हें और स्मृति मंधाना के परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं। जेमी ने वापस नहीं लौटने की हमें जानकारी दी। उन्होंने क्लब का धन्यवाद भी अदा किया। वह प्लेयर्स और टीम के खिलाड़ियों के साथ बचे हुए मैचों के लिए टच में रहेंगी।”
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में जेमिमा रोड्रिग्स को ब्रिसबेन हीट ने अपने साथ जोड़ा था। वह विदेशी बोलियों में से सबसे बड़ी बिड फ्रेंचाइजी के लिए साबित हुई थीं। उन्होंने सीजन में तीन मैच टीम के लिए खेले और 6,11, 20 रन का योगदान दिया। पिछले सीजन की रनर अप ब्रिसबेन हीट के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा। टीम ने छह में 6 मैच गंवा दिए हैं। वहीं स्मृति मंधाना भी इस लीग का पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के लिए हिस्सा रही हैं। लेकिन इस सीजन उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था।
