Ranji Trophy 2020: रणजी ट्रॉफी 2020 के पहले सेमीफाइनल में सौराष्ट्र ने गुजरात को 92 रन से हरा दिया। इस मैच में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने इतिहास रच दिया। उन्होंने पहली पारी में 86 रन देकर 3 और दूसरी पारी में 56 रन देकर 7 विकेट लिए। उनके इस रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में अब तक 65 विकेट हो गए हैं और वे इस प्रतियोगिता के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कर्नाटक के डोडा गणेश का रिकॉर्ड तोड़ा। डोडा गणेश ने रणजी ट्रॉफी के 1998/99 सीजन में 62 विकेट लिए थे।

जयदेव उनादकट ने बिशन सिंह बेदी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट लेने वाले बिशन सिंह बेदी ने रणजी ट्रॉफी के 1974/75 सीजन में 64 विकेट हासिल किए थे। हालांकि, रणजी ट्रॉफी के इतिहास में किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बिहार के आशुतोष अमन के नाम है। आशुतोष अमन ने 2018/19 के सीजन में 68 विकेट लिए थे।

जयदेव उनादकट का अब तक जैसा प्रदर्शन रहा है उसे देखकर कहा जा सकता है कि वे यह रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। अभी उन्हें फाइनल खेलना है और खिताबी मुकाबले में यदि वे 4 विकेट भी ले लेते हैं तो रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। रणजी ट्रॉफी 2020 का फाइनल 9 से 13 मार्च के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर सौराष्ट्र और बंगाल के बीच खेला जाएगा।

सौराष्ट्र की टीम पिछले 8 में से 4 सीजन में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में बंगाल ने कर्नाटक को 174 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। उस मैच में अनुस्तुप मजूमदार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। मजूमदार ने पहली पारी में नाबाद 149 और दूसरी पारी में 41 रन बनाए थे। बंगाल की ओर से मुकेश कुमार ने पहली पारी में 46 रन देकर 2 और दूसरी पारी में 61 रन देकर 6 विकेट झटके थे।