Jaydev Unadkat Hattrick in Ranji Trophy: जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया में वापसी के साथ 2022 का अंत किया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में वापसी के बाद अपने पहले ओवर में ही हैट्रिक लेकर 2023 की शुरुआत की। राजकोट में दिल्ली के खिलाफ कहर बरपाते हुए 39 रन देकर 8 विकेट लिए। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

सौराष्ट्र (Shaurashtra) के कप्तान जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने मैच की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर ध्रुव शौरी, वैभव रावल और यश ढुल को आउट किया। इसके साथ ही वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। दिल्ली के कप्तान ढुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

दिल्ली के टॉप ऑर्डर के 4 बल्लेबाज डक पर पवेलियन लौटे

दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज ध्रुव शौरी पहले ओवर में जोरदार एलबीडब्ल्यू की अपील से बच गए, लेकिन जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने उन्हें तीसरी गेंद पर डक पर क्लीन बोल्ड कर दिया। अगली गेंद पर वैभव रावल ने विकेटकीपर हरविक देसाई को कैच थमा दिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इसके बाद यश ढुल को एलबीडब्ल्यू करके अपनी हैट्रिक पूरी की। दिल्ली के टॉप ऑर्डर के 4 बल्लेबाज डक पर पवेलियन लौटे। आयुष बडोनी भी खाता नहीं खोल पाए। कुछ 6 बल्लेबाज खाता खोलने में असफल रहे।

दूसरी पारी में Jaydev Unadkat फिर हैट्रिक होंगे

अगले ओवर में उन्होंने जोंटी सिद्धू (4) और ललित यादव (0) के विकेट लेकर अपना 21वां पांच विकेट हॉल पूरा किया। तीसरे ओवर में उन्होंने नवोदित लक्ष्य थरेजा (1) को आउट किया और दिल्ली का स्कोर 10 रन पर 7 विकेट हो गया। ऋतिक शौकीन (नाबाद 68) और शिवांक वशिष्ठ (38) ने 9वें विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की। इससे पहले जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने वशिष्ठ और कुलदीप यादव को लगातार गेंदों पर आउट करने के लिए अपने दूसरे स्पेल में वापसी की। दूसरी पारी में उनादकट फिर हैट्रिक होंगे क्योंकि उन्होंने पहली पारी में अपने आखिरी ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर दो विकेट लिए।