Jay Shah Net Worth: जय शाह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के सचिव हैं और वो साल 2019 में इस पद पर नियुक्त किए गए थे। जय शाह का जन्म 22 दिसंबर 1988 में हुआ था और वो देश के गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र हैं। जय शाह बीसीसीआई के सचिव पद पर तो हैं ही साथ ही साथ वो फेमस बिजनेसमैन भी हैं। जय शाह ने निरमा विश्वविद्यालय से बी.टेक की डिग्री हासिल की थी और उन्होंने अहमदाबाद में जयेंद्र सहगल से क्रिकेट का प्रशिक्षण भी लिया था।

जय शाह की नेट वर्थ है 125-150 करोड़

जय शाह पिछले 5 साल के बीसीसीआई के सचिव हैं, लेकिन वो भारतीय क्रिकेट बोर्ड से सैलरी नहीं लेते हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक जय शाह की नेट वर्थ 125-150 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है। जय शाह की कमाई का मुख्य जरिया उनका बिजनेस है। जय शाह टेंपल एंटरप्राइज के निदेशकों में से एक थे, जो कृषि उत्पादों का व्यापार करने वाला व्यवसाय था और 2004 में स्थापित किया गया था और ये कंपनी अक्टूबर 2016 में बंद हो गया था। वहीं साल 2015 में स्थापित कुसुम फिनसर्व में जय शाह की 60 फीसदी हिस्सेदारी है।

जय शाह ने हासिल की थी बी.टेक की डिग्री

जय शाह ने फरवरी 2015 में ऋषिता पटेल से शादी की थी और कॉलेज के दिनों में शाह का उनके साथ अफेयर था। जय शाह काफी पढ़े-लिखे हैं और उन्होंने निरमा विश्वविद्यालय से बी.टेक की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2004 में स्थापित कंपनी टेंपल टेंपल एंटरप्राइज के डाइरेक्टर्स में से एक के रूप में काम करना शुरू किया था। उन्होंने 2009 से अहमदाबाद में केंद्रीय क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में भी काम किया और इसके बाद वो सितंबर 2013 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के संयुक्त सचिव बने। वो साल 2015 में बीसीसीआई के फाइनेंस और मार्केटिंग कमेटी के मेंबर भी थे।