भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष बने रहेंगे। बुधवार को बाली में एसीसी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में उनके कार्यकाल विस्तार को एक और वर्ष के लिए सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई। एसीसी की ओर से बुधवार 31 जनवरी 2024 को जारी बयान में कहा गया है कि जय शाह के विस्तार का प्रस्ताव श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने किया था।

विस्तार मिलते ही जय शाह ने कायम किया रिकॉर्ड

जय शाह के नामांकन को सभी एसीसी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अपना समर्थन दिया था। बता दें कि जय शाह जनवरी 2021 में सबसे पहले एसीसी के चेयरमैन बने थे। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन से यह जिम्मेदारी संभाली थी। कार्यकाल में मिले इस विस्तार के बाद जय शाह ने एक रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है। दरअसल, वह एसीसी अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक बन गए हैं।

शाहिद अफरीदी ने की सभी फॉर्मेट में 1 ही कप्तान की वकालत, PCB से कैप्टन और टीम मैनेजमेंट के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी की यह मांग

शाह ने सेवा विस्तार पर जताया आभार

जय शाह लगातार एसीसी चेयरमैन के रूप में दूसरी बार कार्यकाल विस्तार पाने वाले पहले व्यक्ति बने हैं। इस सेवा विस्तार के बाद जय शाह की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मैं एसीसी बोर्ड का आभारी हूं कि मुझ पर फिर से भरोसा जताया। मैं अपने अगले कार्यकाल में भी उन्हीं चीजों पर काम करूंगा जो अभी तक करता आया हूं। मेरा प्रयास रहेगा खेल के साथ-साथ हम एसीसी के सदस्य बोर्ड के साथ सही तालमेल बिठाएं।

शाह ने अपने कार्यकाल में किया है बेहतर काम- श्रीलंका क्रिकेट

जय शाह के नाम का प्रस्ताव देते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शम्मी सिल्वा ने कहा था कि जय शाह पूरे एशिया में क्रिकेट के लिए बेहतर काम कर रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट को बढ़ावा देने के साथ-साथ इसके विकास में महत्वपूर्ण प्रगति की दिशा में काम किया है। जय शाह के नेतृत्व में बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान जैसी क्रिकेट की बड़ी महाशक्तियां नई प्रतिभाओं को सामने लाने में उन्हें बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।