प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में तमिल थलाइवाज की टीम अपने घरेलू चरण की शुरुआत जीत के साथ नहीं कर पाई। उसे शुक्रवार को पुणेरी पल्टन ने मात दी। जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में पुणे ने थलाइवाज को 33-20 से मात दी। मेजबान टीम के कप्तान विफल रहे और सिर्फ चार अंक ही ले पाए। यह थलाइवाज की हार का एक कारण रहा। वहीं पुणे की टीम ने संयुक्त रूप से अच्छा प्रदर्शन किया और रेड के अलावा बेहतरीन डिफेंस के दम पर थलाइवाज को मात दी।
पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच बरबारी का खेल देखने को मिला। थलाइवाज की टीम एक समय 6-3 से आगे थी, लेकिन पुणे ने वापसी करते हुए राजेश मोंडल की सफल रेड के दम पर नौवें मिनट में स्कोर 6-6 से बराबर कर लिया।
14वें मिनट तक मेजबान टीम ने एक बार फिर 10-9 की बढ़त ले ली थी लेकिन पुणे ने अगले ही पल स्कोर बराबर कर लिया। थलाइवाज ने फिर वापसी की और पहले हाफ की समाप्ति तक 13-11 की बढ़त ले ली।
दूसरे हाफ में पुणे ने खेल पलट दिया। उसने दूसरे हाफ के शुरू के पांच मिनट में ही 14-14 से बराबरी कर ली और फिर 15-14 की बढ़त ले ली। इस बढ़त को मेहमान टीम ने लगातार अंक लेकर बनाए रखा और थलाइवाज को मात दी।
यहां पढ़ें Pune Pirates vs Tamil Thalaivas, Pro Kabaddi 2017 :
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”385″]
–पुणेरी पलटन ने मैच 33-20 से जीता।
-राजेश मोंडल टैकल। तमिल 19, पुणे 30
–तमिल थलाइवाज मैच के 38वें मिनट ऑलआउट। तमिल 18, पुणे 30
-तमिल थलाइवाज ने रिव्यू गंवा दिया है। तमिल 16, पुणे 25
-मैच खत्म होने में साढ़े 4 मिनट बाकी। पुणे के पास 8 अंक की लीड। तमिल 16, पुणे 24
-संदीप नरवाल को येलो कार्ड। ये खिलाड़ी 2 मिनट के लिए कोर्ट से बाहर।
–दीपक हुड्डा ने डू ऑर डाई रेड में 3 डिफेंडर्स को आउट कर तमिल को ऑल आउट किया। तमिल 15, पुणे 21
-अंपायर्स ने टाइम आउट लिया।
-मैच खत्म होने में 10 मिनट बाकी। पुणे 16, तमिल 15
-मोनू ने रेड में अजय ठाकुर को टच कर अपना पहला अंक बनाया। तमिल 14, पुणे 16
-डोंग ज्योन ली आउट। पुणे फिर से लीड में।
-के. प्रपंजन रेड में विजय थंगादुरई आउट। तमिल 14, पुणे 14
-अजय ठाकुर ने रेड में कोई अंक नहीं लिया। तमिल के पास 3 अंक की लीड।
-विजय थरंगादुरई ने राजेश मोंडल को डैश आउट किया। तमिल 14, पुणे 11
-डू ऑर डाई रेड में डोंग ज्योन ली ने टोच टच के जरिए अंक जुटाया। पुणे 11, तमिल 13
-दूसरा हाफ शुरू।
-तमिल थलाइवाज के लिए अजय ठाकुर सबसे अधिक 3 अंक ले चुके हैं।
–पहले हाफ तक तमिल 12-11 से लीड में।
-डोंग ज्योंग ली रेड में 2 डिफेंडर्स को टच करने में सफल। ये उनका पहला अटेंप्ट था। तमिल 12, पुणे 11
-डू ऑर डाई रेड में दीपक हुडा सफल। तमिल 10, पुणे 11
-अजय ठाकुर टैकल। स्कोर 10-10 की बराबरी पर।
–इस सीजन संदीप नरवाल पहली बार सुपर टैकल। तमिल 10, पुणे 9
-डू ऑर डाई रेड में राजेश मोंडल सुपर टैकल। पुणे 9, तमिल 8
-के प्रपंजन को पुणे ने दबोचा। पुणे के पास 3 अंक की लीड।
-डू ऑर डाई रेड में विनीत कुमार डैश आउट। पुणे 8, तमिल 6
-मोनू गोयत की रेड में दर्शन जे. सेल्फ आउट। पुणे लीड में। तमिल 6, पुणे 7
-पुणे ने अजय ठाकुर को सुपर टैकल किया। तमिल 6, पुणे 5
-मैच के 8वें मिनट तक तमिल थलाइवाज ने 3 अंक की लीड बना ली है। पुणे 3, तमिल 6
-संदीप नरवाल अपनी पहली रेड में कोई अंक नहीं ले सके। तमिल 5, पुणे 3
–राजेश मोंडल ने रेड में 2 डिफेंडर्स को आउट कर मुकाबला 3-3 की बराबरी पर किया।
-डू ऑर डाई रेड में के. प्रपंजन फिर से सफल। मोनू आउट। तमिल 3, पुणे 1
-दीपक हुडा टैकल। तमिल 2, पुणे 1
-डू ऑर डाई रेड में के. प्रपंजन ने जिया-उर-रहमान को टच किया। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर।
-दीपक हुड्डा ने रेड में लेफ्ट कवर पर अंक लिया। पुणेरी का खाता खुल चुका है। वहीं दूसरी ओर तमिल खाता खुलने के इंतजार में है।
–तमिल थलाइवाज ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
-मैच राष्ट्रगान के साथ शुरू हो चुका है।
–चेन्नई प्रो कबड्डी की मेजबानी करने वाला 15वां शहर बना है।
-तमिल थलाइवाज की ओर से के. प्रपंजन शानदार फॉर्म में हैं।
-तमिल थलाइवाज : W, W, L, W, L, L, L, T, L, T, W, L, L
-पुणेरी पलटन का इस सीजन सफर : W, W, W, L, W, W, L, W, W, L, W, W
पुणेरी पलटन :
रेडर – अक्षय जाधव, मोरे जीबी, राजेश मोंडल, रोहित कुमार चौधरी, सुरेश कुमार, उमेश मात्रे
डिफेंडर – धर्मराज चेरालथन, गिरीश मारुती अर्नेक, मोहम्मद, जाइउर रहमान
ऑलराउंडर – रवि कुमार, संदीप नरवाल, ताकामुत्शु कोनो, दीपक निवास हुडा
तमिल थलाइवाज :
रेडर – भवानी राजपूत, डोंग ज्योन ली, के. प्रांपजन, एम थिवाकरण, सारंग अरुण देशमुख, सोमबीर, विनीत शर्मा, वालिद अल हसन
डिफेंडर – अमित हुड्डा, अनिल कुमार, अनिल कुमार, सी अरुण, दर्शन जे, मुगीलन, राजेश, संकेत चवन, टी प्रभाकरण, विजय कुमार, विजिन थांगादुरई
ऑलराउंडर्स – अनंथकुमार, चेन सिक पार्क, प्रथाप, सुजीत महाराणा

