भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेले जा रहे 4 टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल किया और फिर इसके बाद गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया। 443 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर इशांत और बुमराह कहर बनकर टूट पड़े बुमराह ने 6 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 151 रन पर ही समेट दिया। भारत इस मैच में 292 रनों से आगे है।
दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों की बात करें तो मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह का कोई जवाब ही नहीं है। बहुत ही कम समय में इस गेंदबाज ने अपना एक ऐसा औरा बनाया है जो साबित करता है कि ये कितने खास गेंदबाज हैं। वनडे को अगर छोड़ दें तो बुमराह ने इसी साल यानी की 2018 में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। पूरे साल अपनी धारदार गेंदबाजी के चलते उनके नाम एक साल के अंदर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले डेब्यू भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। बुमराह ने दिलीप दोशी के 40 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जिन्होंने 1979 में ये मुकाम हासिल किया था। बुमराह ने अभी तक 41 विकेट इस साल टेस्ट मैच में हासिल कर लिए हैं जबकि वो अभी इससे आगे भी निकल सकते हैं।
इसके अलावा बुमराह पहले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने एक साल के अंदर दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हों। बुमराह ने 5-5 विकेट साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ झटके और मेलबर्न में खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी में भी उन्होंने 6 विकेट झटककर अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया है।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेंकटेश प्रसाद का नाम आता है जिन्होंने 1996 में 37 विकेट झटके थे तो हिरवानी ने 1988 में 36 विकेट लिया था। जबकि इस लिस्ट में श्रीसंत का नाम भी शुमार है जिन्होंने 2006 में 35 विकेट झटके थे। गौरतलब हो कि इस मुकाबले में भारत की ओर से मयंक अग्रवाल ने 76 रन की पारी खेलकर भारत को ठोस शुरुआत दिलाई थी। इसके बाद पुजारा के शतक और कोहली की 82 रनों की पारी के चलते भारत, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी पर हावी नजर आए और रोहित शर्मा के नाबाद 63 रनों के चलते भारत ने 7 विकेट खोकर 443 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी। वहीं, खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 89 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे।