अगर कोई भी टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ी की बात अभी के समय में करता है तो जो नाम सबसे पहले जहन में आता है वो विराट कोहली हैं। कोहली अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं और भारतीय टीम में इस कल्चर को डेवलप करने का काफी हद तक श्रेय उन्हें जाता है।
कोहली ने अपनी कप्तानी के समय से ही टीम इंडिया में फिटनेस कल्चर को और डेवलप की थी और कई खिलाड़ी भी इसका श्रेय पूरी तरह से कोहली को ही देते हैं। हालांकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से जब पूछा गया कि टीम इंडिया के सबसे फिटेस्ट क्रिकेटर कौन है तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया।
बुमराह ने खुद को बताया भारतीय टीम का फिटेस्ट क्रिकेटर
जसप्रीत बुमराह से जब पूछा गया कि भारत का सबसे फिट क्रिकेटर कौन है तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि आप क्या जवाब चाह रहे हैं, लेकिन मैं इसके लिए अपना नाम बताया चाहूंगा क्योंकि मैं एक तेज गेंदबाज हूं। बुमराह के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की मिली-जुली प्रक्रिया देखने को मिली। कई फैंस ने उन्हें घमंडी तक कह डाला। वहीं दूसरी तरफ बुमराह का मानना है कि लोगों को यह एहसास नहीं है कि उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में तेज गेंदबाजी करने के पीछे कितनी मेहनत होती है और वह इसके लिए तेज गेंदबाज को ही आगे रखेंगे।
बुमराह ने आगे कहा कि मैं काफी समय से क्रिकेट खेल रहा हूं। तेज गेंदबाज होने के नाते और इस देश में गर्मी में खेलने के लिए काफी कुछ करना पड़ता है। इसलिए मैं हमेशा तेज गेंदबाजों को बढ़ावा दूंगा और हमेशा उनका नाम लूंगा। इस तेज गेंदबाज ने संकेत दिया कि वह विराट कोहली का नाम नहीं लेंगे, जिन्हें अक्सर दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक माना जाता है और भारतीय टीम में फिटनेस की संस्कृति लाने का श्रेय उन्हें जाता है। सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने इस तेज गेंदबाज की आलोचना की और दावा किया कि बुमराह चोट के कारण कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खेलने से चूक गए, जबकि विराट कोहली उन सभी में मौजूद रहे।