दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। उसके स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। बुमराह की कमर के निचले हिस्से में हल्की सी चोट आई है। इस कारण उन्हें टेस्ट सीरीज से हाथ धोना पड़ा है।

टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर होने वाले मैच से होनी थी। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 10 से 14 अक्टूबर के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाना है। तीसरे और आखिरी टेस्ट की शुरुआत 19 अक्टूबर से होनी है। यह टेस्ट मैच महेंद्र सिंह धोनी के गृह नगर रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाना है।

 

जसप्रीत बुमराह का सीरीज से बाहर होना भारत के लिए बड़े झटके से कम नहीं है। उन्होंने छोटे से करियर में ही दुनिया भर में अपनी गेंदबाजी की धाक जमाई है। बुमराह ने अब तक सिर्फ 12 टेस्ट मैच ही खेले हैं, लेकिन 62 विकेट चटका चुके हैं। वह भी सिर्फ 2.64 के इकॉनमी रेट से। बुमराह ने अब तक 58 वनडे और 42 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वे वनडे में 103 वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच में 51 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वे डेथ ओवरों के बेताज बादशाह माने जाते हैं।