बीते साल निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2025 में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्हें पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि अब एक ऐसा वीडियो सामना आया है जो न सिर्फ मुंबई इंडियंस को राहत देगा बल्कि भारतीय फैंस को भी खुश कर देगा। इस 12 सेकंड का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है।

जसप्रीत बुमराह का वीडियो वायरल

यह 12 सेकंड का वीडियो जसप्रीत बुमराह का है जो कि इस समय नेशनल क्रिकेट अकेडमी में है। बुमराह का रिहैब चल रहा है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उस वीडियो में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। वह पूरे रनअप के साथ गेंदबाजी करते दिखे और फिर आखिरी में अपना सेलिब्रेशन भी किया।

हेड कोच ने दी थी अपडेट

मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कुछ दिन पहले ही जसप्रीत बुमराह की हालत पर अपडेट दिया था। हेड कोच ने कहा, ‘बुमराह की रिकवरी अच्छी हो रही है, लेकिन उनकी वापसी के लिए कोई खास समयसीमा नहीं है। उन्होंने कहा,अभी तक सब कुछ ठीक लग रहा है, लेकिन एनसीए ने कोई समयसीमा नहीं दी है, इसलिए हम उस पर इंतजार करेंगे।’

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में चोटिल हो गए थे जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में चोटिल हो गए थे। वह सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे. बुमराह चोट की वजह से इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए। बुमराह के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक फिट होने की उम्मीद थी और उन्हें टीम में भी शामिल किया गया था। हालांकि, बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने उन्हें जल्दबाज़ी में शामिल न करने का फ़ैसला किया, जिसके बाद उनकी जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया गया।