बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में खराब प्रदर्शन के कारण रोहित शर्मा ने खुद को ड्रॉप किया। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने टीम की कप्तानी की। टीम यह मैच हार गई लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी पर जरूर खतरा मंडराने लगा। जसप्रीत बुमराह टीम के उप-कप्तान हैं और उन्हें रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। हालांकि पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को लगता है कि जसप्रीत बुमराह का कप्तान बनना टीम इंडिया के लिए सही फैसला नहीं है।
मोहम्मद कैफ नहीं चाहते जसप्रीत बुमराह बने कप्तान
मोहम्मद कैफ नहीं चाहते जसप्रीत बुमराह बने टीम के कप्तान बने। मोहम्मद कैफ ने कहा, ”जसप्रीत बुमराह भविष्य में कप्तानी नहीं संभालेंगे। बुमराह का रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी बनना सही विचार नहीं है। वह एकमात्र गेंदबाज हैं जो टीम के लिए अपनी जान लगा देते हैं और भारी दबाव झेलते हैं और उन्होंने कोई समर्थन नहीं मिलता। यही कारण है कि वह चोटिल हो गे। हो रहा है, यह पहली बार नहीं है (सिडनी टेस्ट) जब वह चोटिल हो गए।” बुमराह को सिडनी टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। उन्होंने पहली पारी में दो विकेट लिए। हालांकि वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ही बुमराह मैच ने सबसे ज्यादा 32 लिए थे। इसके अलावा उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया भी था, जिसमें खुद बुमराह ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए थे।
कैफ ने बताया कौन बने टीम इंडिया का नया कप्तान
कैफ ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उन्हें कप्तान होना चाहिए। मैं चाहता हूं कि कोई बल्लेबाज कप्तान बने, चाहे वह ऋषभ पंत हों या केएल राहुल। ऋषभ और केएल ने आईपीएल में कप्तानी की है, इसलिए उनमें से एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बुमराह को कप्तान बनाने से उन पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा और चोट लगने की संभावना बढ़ जाएगी। इससे उनका शानदार करियर छोटा हो सकता है। ‘ ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं वहीं केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभाली थी। केएल राहुल पहले भी टीम इंडिया के उप-कप्तान रह चुके हैं। माइकल वॉन ने भी बताया कि रोहित शर्मा अब टीम इंडिया की कप्तानी नहीं करेंगे।