Jasprit Bumrah Comeback आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 11 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। बुमराह का कमबैक अच्छा रहा। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। बुमराह ने यह दो विकेट मैच के पहले ही ओवर में ले लिए थे। वहीं भारत ने इस मैच में आयरलैंड को 2 रन से हरा दिया। मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकला।
बिश्नोई और बुमराह की हो सकती थी टक्कर
कल के मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की वापसी की खुशी उस वक्त फीकी हो सकती थी, जब बाउंड्री लाइन पर बुमराह चोटिल होने से बच गए थे। दरअसल, आयरलैंड की पारी के दौरान बाउंड्री लाइन पर जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई की टक्कर होते-होते बची थी। अगर दोनों खिलाड़ी आपस में टकरा जाते तो जरूर दोनों में से कोई गंभीर चोटिल हो सकता था या फिर बुमराह की पुरानी चोट उभर सकती थी, लेकिन बुमराह ने किसी तरह खुद को संभाल लिया।
कब की है यह घटना?
मैदान पर जब यह नजारा देखा गया तो फैंस की धड़कनें बढ़ गई थीं। यह घटना मैच के 14वें ओवर में घटी। भारत की ओर से वाशिगंटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे। उनके ओवर की 5वीं गेंद पर कर्टिस कैम्फर ने बाउंड्री की तरफ शॉट खेला। रवि बिश्नोई और जसप्रीत बुमराह अलग दिशाओं से गेंद को रोकने के लिए दौड़ पड़े।
बुमराह ने दिखाई समझ
बाउंड्री के पास जैसे ही गेंद पहुंची तो बिश्नोई ने डाइव लगा दी तभी बुमराह भी गेंद के पास पहुंच गए, लेकिन बुमराह ने समझ से काम लेते हुए छलांग लगा दी और वह बिश्नोई के उपर से बाउंड्री पार चले गए। हालांकि इस कोशिश में आयरलैंड को एक चौका मिल गया।
एशिया कप और विश्व कप की उम्मीदों को लगता झटका!
अगर बुमराह छलांग नहीं लगाते तो दोनों खिलाड़ियों की भीषण टक्कर होती। इस टक्कर में बिश्नोई भी चोटिल हो सकते थे, लेकिन अगर बुमराह को चोट लगती तो यह एशिया कप और विश्व कप से पहले टीम इंडिया की उम्मीदों को झटका होता। जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से ठीक होकर 11 महीने बाद मैदान पर लौटे थे। ऐसे में उनके फिर से चोटिल होने की संभावना ज्यादा थी।