टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के घर नन्हा मेहमान आया है। यह स्टार खिलाड़ी पिता बन गया है। जसप्रीत की पत्नी और टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन ने चार सितंबर की सुबह बेटे को जन्म दिया है। बुमराह इस मौके पर अपनी पत्नी के साथ थे। वह इसी कारण श्रीलंका से एशिया कप बीच में छोड़कर मुंबई लौट गए थे।
बुमराह ने इंस्टाग्राम पर दी गुडन्यूज
बुमराह ने यह गुडन्यूज फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटे की एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में जसप्रीत, संजना और बेटे का हाथ नजर आ रहा है। तस्वीर के कैप्शन में बुमराह ने लिखा है, “हमारा छोटा परिवार अब बड़ा हो गया है। आज सुबह हमने अंगद जसप्रीत बुमराह का दुनिया में स्वागत किया। हम बहुत खुश हैं और हमारे जीवन का नया अध्याय शुरू हुआ है।”
श्रीलंका से लौट आए बुमराह
बुमराह ने हाल ही में टीम इंडिया में वापसी की है। आयरलैंड के दौरे पर कप्तानी करने के बाद बुमराह को एशिया कप के लिए चुना गया। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बारिश के कारण उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। सोमवार को भारत का सामना श्रीलंका से होना है और इस मैच से एक दिन पहले ही बुमराह भारत लौट आए थे।
बीसीसीआई से मांगी छुट्टी
बुमराह बच्चे के जन्म के दौरान पत्नी संजना के साथ रहना चाहते थे। इसी कारण उन्होंने बीसीसीआई से जल्दी जाने की अनुमति मांगी थी। बीसीसीआई इसके लिए तैयार हो गया। बुमराह टीम में कब वापस आएंगे इसे लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं है।