भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद में पारी और 140 रन से अपने नाम कर लिया था। अब 10 अक्तूबर से दिल्ली में होने वाले सीरीज के दूसरे व आखिरी टेस्ट मैच में भारत 1-0 की बढ़त के साथ उतरेगा। कप्तान शुभमन गिल की नजरें जहां होंगी बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर। वहीं प्लेइंग 11 में भी कुछ बदलाव इस मुकाबले में नजर आ सकते हैं। दो खिलाड़ी जिनको बाहर करने की संभावना है वो हैं जसप्रीत बुमराह और साई सुदर्शन। वहीं देवदत्त पडिक्कल की एंट्री हो सकती है अगर सुदर्शन को प्लेइंग 11 से बाहर किया गया।
दरअसल जसप्रीत बुमराह की बात करें तो एशिया कप 2025 का फाइनल उन्होंने 28 सितंबर को खेला था। इसके बाद वह सीधे टीम के साथ अहमदाबाद पहुंच गए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने शानदार गेंदबाजी भी की थी। अब दिल्ली टेस्ट में वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह को आराम दिया जा सकता है। 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से भी वह बाहर हैं और 29 अक्टूबर से होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में मैदान पर उतरेंगे। अभी ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे से पहले उनको आराम देकर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है। बुधवार को अभ्यास सत्र में भी कृष्णा ने लंबे समय तक बुमराह, सिराज और रेड्डी के साथ गेंदबाजी की।
साई सुदर्शन इन या आउट?
साई सुदर्शन ने जरूर कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर की चिंता बढ़ा रखी होगी। उन्होंने अपनी 7 टेस्ट पारियों में सिर्फ 147 रन ही बनाए हैं। अहमदाबाद टेस्ट में भी वह फ्लाप रहे थे। ऐसे में अब दिल्ली टेस्ट में उनको आखिरी मौका मिलेगा। या फिर कप्तान व कोच देवदत्त पडिक्कल को आजमाना चाहेंगे। पडिक्कल की बात करें तो वह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट मैच में 150 रन की पारी खेलकर आए हैं। इसके अलावा उन्होंने तीन टेस्ट पारियों में भारत के लिए एक अर्धशतक भी लगाया है। जबकि सुदर्शन सात पारियां खेलकर सिर्फ एक पचासा लगा पाए हैं।
अर्शदीप सिंह को मिलेगी टेस्ट कैप?
भारत के लिए इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों तक बेंच पर बैठे रहे अर्शदीप सिंह को अभी भी टेस्ट कैप का इंतजार है। वह वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भी टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा हैं। मगर दिल्ली टेस्ट में अगर बुमराह को आराम दिया गया तो प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलेगा या फिर अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है। अर्शदीप सिंह को सफेद जर्सी में देखना काफी रोचक हो सकता है। वहीं अक्षर पटेल को शायद प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पाएगा। स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के ऊपर होगी।
भारत की संभावित Playing 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल/साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।