स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। जनवरी में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए इस गेंदबाज की वापसी हो गई है। लेकिन, इससे पहले बुमराह को रणजी मैच में दम दिखाना था। जिसके लिए उन्हें गुजरात और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान अपनी फिटनेस साबित करनी थी। हालांकि आखिरी वक्त पर वह मैच से बाहर हो गए हैं।

खबरों की मानें तो इस मुकाबले से दूर रहने की सलाह बुमराह को किसी और ने नहीं बल्कि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी है। बीसीसीआई अधिकारी ने आईएएनएस से इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि गांगुली ने तेज गेंदबाज बुमराह को रणजी की बजाय सफेद गेंद क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है। बुमराह हाल ही में टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए थे। उन्होंने बल्लेबाजों को अभ्यास सत्र में गेंदबाजी की थी।

बता दें कि 5 जनवरी से श्रीलंका के साथ टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद 14 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस दौरे के लिए 4 महीने बाद बुमराह की टीम में वापसी हो रही है। वहीं, उनके अलावा शिखर धवन भी टीम में वापसी कर रहे हैं। भारतीय तेज गेंदबाज चोट की समस्याओं से लगातार जूझ रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार अब भी चोट के चलते बाहर चल रहे हैं।