भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 14 या 15 मार्च को शादी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे स्पोर्ट्स एंकर और मॉडल संजना गणेशन के साथ सात फेरे लेंगे। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले के बाद बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी। इसके पीछे यही कारण माना जा रहा है। बुमराह की होने वाली पत्नी संजना Splitsvilla 7 में हिस्सा ले चुकी हैं।

बुमराह को इंग्लैंड से साथ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भी आराम दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक पदाधिकारी ने बताया था कि बुमराह ने शादी के लिए छुट्टी मांगी है। वे इसकी तैयारी के लिए ज्यादा समय चाहते हैं। भारत का यह तेज गेंदबाज शादी के बाद आईपीएल 2021 से मैदान पर वापसी कर सकता है। संजना की बात करें तो उन्होंने 2012 में सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया था। ग्रेजुएशन के बाद संजना ने एक साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया।

संजना 2012 में स्प्लिट्सविला-7 का हिस्सा बनने के बाद पहली बार चर्चा में आई थीं। हालांकि, चोट के कारण शो में उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं था। टीवी प्रेंजेटर बनने से पहले संजना मॉडल थीं। वो फेमिना ऑफिशियली गॉर्जियस का खिताब जीत चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने 2012 फेमिना स्टाइल दीवा फैशन शो में भी हिस्सा लिया था। 2014 के बाद से उनका मॉडलिंग करियर काफी ऊंचाइयों पर पहुंचा। संजना फेमिना मिस इंडिया पुणे कंपटीशम के फाइनल में पहुंची थीं।

संजना 2019 वर्ल्ड कप में मैच पॉइंट और चिकी सिंगल्स कार्यक्रम की होस्ट रह चुकी हैं। इस शो में काम करने के बाद संजना ने फैसला किया कि वह एक स्पोर्ट्स एंकर के रूप में अपना करियर बनाना चाहती हैं। संजना IPL के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के फैन शो का हिस्सा रहीं थीं। वे प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) को होस्ट कर चुकी हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स के ‘दिल से इंडिया’ कार्यक्रम को होस्ट कर चुकी हैं।