सितंबर 2022 से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ठीक एक साल बाद वापसी के लिए तैयार हैं। दरअसल, जसप्रीत बुमराह इसी साल अगस्त के अंत में होने वाली आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। ऐसा अंदेशा भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने WTC Final में कॉमेंट्री के दौरान जताया है।

विश्व कप से पहले भारत के लिए अच्छी खबर!

दिनेश कार्तिक ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह आयरलैंड टी20 सीरीज के जरिए वापसी की कोशिश कर रहे हैं। बुमराह अगर अगस्त के अंत में होने वाली इस सीरीज में वापसी कर लेते हैं तो विश्व कप से पहले यह टीम इंडिया के बहुत अच्छी खबर होगी, क्योंकि बुमराह विश्व कप में टीम के प्रमुख गेंदबाज होंगे। आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज एशिया कप से पहले खेली जाएगी। एशिया कप सितंबर में आयोजित होगा।

इन दिनों एनसीए में हैं बुमराह

आपको बता दें कि बुमराह इन दिनों NCA में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। मार्च महीने में उनकी न्यूजीलैंड में सफल सर्जरी हुई, जिसके बाद से ही वह एनसीए में हैं। पीठ की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह ने पिछले 9-10 महीनों में एशिया कप, टी20 विश्व कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसे बड़े इवेंट को मिस किया है। हालांकि इस दौरान बुमराह को दो बार टीम में लिया गया, लेकिन फिट नहीं होने के कारण उन्हें फिर से बाहर जाना पड़ा। बुमराह इस साल आईपीएल में भी नजर नहीं आए।

जसप्रीत बुमराह ने भी पिछले हफ्ते अपनी वापसी के संकेत दिए थे, जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। बुमराह ने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने जूतो की फोटो शेयर की थी, जिससे यह माना जा रहा था कि वह अब वापसी के लिए तैयार हैं।