भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान गेंदबाजी का अतिरिक्त दवाब था और इसका परिणाम ये हुआ कि सिडनी टेस्ट के दौरान वो इंजर्ड हो गए। इसका परिणाम ये हुआ कि आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में वो गेंदबाजी नहीं कर पाए और भारत को हार का सामना करना पड़ा। अगर बुमराह दूसरी पारी में गेंदबाजी करते तो भारत के जीतने की संभावना थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
32 विकेट लेने वाले बुमराह बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
बुमराह के इंजर्ड होने की वजह से टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम प्रबंधन के व्यवहार की आलोचना की। भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार मिली और बुमराह इसमें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। बुमराह ने इस टेस्ट सीरीज के दौरान 32 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने। बुमराह अगर सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते तो उनके विकेटों की संख्या और ज्यादा होती। इस टेस्ट सीरीज के दौरान बुमराह ने कुल 151.2 ओवर गेंदबाजी भी की जो काफी ज्यादा थी।
आपने जसप्रीत बुमराह की कमर तोड़ दी
हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि उनका इस्तेमाल ऐसे किया गया जैसे आप गन्ने से रस निचोड़ते हैं। यह ऐसा था जैसे ट्रेविस हेड आए हैं, बुमराह को गेंद दें, मार्नस आए हैं, बुमराह को गेंद दें, स्टीव स्मिथ आए हैं, बुमराह को गेंद दें। बुमराह कितने ओवर गेंदबाजी करेंगे? उनकी हालत ऐसी हो गई कि वह सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में वो उपलब्ध ही नहीं हो पाए। अगर वह होते तो ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट जीत सकता था लेकिन वे आठ विकेट खो देते, यह उनके लिए मुश्किल होता। आपने उनकी कमर तोड़ दी और प्रबंधन (रोहित शर्मा- गौतम गंभीर) को तय करना चाहिए था कि उन्हें कितने ओवर दिए जाने चाहिए।
सिडनी टेस्ट के लिए दो स्पिनर का क्यों हुआ चयन
हरभजन ने सिडनी की तीखी पिच पर भारत द्वारा 2 स्पिनरों के चयन की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का चयन सही नहीं था। आपने यहां की तीखी पिच पर दो स्पिनर खिलाए जबकि आपने देखा था कि पिच पूरी तरह से हरी-भरी थी। ये बात मेरी समझ से परे है कि इतना क्रिकेट खेलने और इतना क्रिकेट देखने के बाद भी आप इतनी छोटी सी बात नहीं समझ पाते कि ऐसी पिच पर क्या करना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ आपको बता दें कि बुमराह की स्थिति को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है जिससे कि वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उपलब्ध हों और तरोताजा रहें।
इस बीच आपको बता दें कि राशिद खान की घातक गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की।
