ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप होना है। इससे पहले गुरुवार को टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के पदाधिकारी के हवाले से जानकारी दी कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दो मैचों के लिए उनकी जगह मोहम्मद सिराज को चुना गया है, जिन्होंने अबतक सिर्फ 5 टी20 इंटरनेशनल ही खेले हैं। इसे देखकर लग रहा है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भी बुमराह का रिप्लेसमेंट चुना जा सकता है।
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाय पर हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में चयन हुआ था, लेकिन कोरोना के कारण वह बाहर हो गए। उमेश यादव को उनकी जगह टीम में चुना गया। शमी की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। इसके बाद बी अफ्रीका के खिलाफ टीम में उनका चयन नहीं हुआ। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि क्या सिराज को ही टी20 वर्ल्ड कप के 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाएगा?
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में बतौर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह हैं। इसके अलावा स्टैंडबाय में मोहम्मद शमी और दीपक चाहर हैं। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती डेथ ओवर्स में गेंदबाजी है। एशिया कप हो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज आखिर के ओवर्स में टीम ने खूब रन लुटाए हैं।
19 वें ओवर की पहली
एशिया कप में सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। भुवनेश्वर कुमार ने दोनों ही मैचों में 19वें ओवर में गेंदबाजी की और आखिरी ओवर में इतना रन ही नहीं बचे कि अर्शदीप डिफेंड कर सकें। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में यही हुआ। भुवी मे 19वें में खूब रन दिए और 200 से ऊपर का टारगेट 19.2 ओवर में आसानी से चेज हो गया।
हर्षल और अर्शदीप के पास ऑस्ट्रेलिया का अनुभव नहीं
हर्षल पटेल भी चोट से वापसी करने के बाद अबतक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में शानदार गेंदबाजी की। प्रदर्शन के इतर दोनों ही गेंदबाजों के लिए यह पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा, ऐसे में यह नहीं पता कि दोनों वहां कितना कारगर साबित होंगे। स्टैंडबाय में शमी के अलावा दीपक चाहर हैं, जिन्होंने अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी।
डेथ ओवर्स में प्रभावी नहीं दिखते चाहर
चाहर भी भुवनेश्वर जैसे ही गेंदबाज हैं। शुरुआत में गेंद स्विंग होने पर वह शानदार प्रदर्शन करेंगे, लेकिन डेथ ओवर्स में प्रभावी नहीं दिखते। आईपीएल में भी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम उनसे शुरुआत में ही 3 ओवर करा लेती है। अब बात अगर मोहम्मद शमी की बात करें तो वह जुलाई में इंग्लैड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं। टी20 इंटरनेशनल उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेला है।
लंबे समय से मैदान से दूर हैं शमी
आईपीएल 2022 में शमी ने गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 16 मैचों में 20 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया में वह अपनी पेस के कारण घातक साबित हो सकते हैं, लेकिन लंबे समय से मैदान से दूर रहना उनके खिलाफ जा सकता है। सिराज की बात करें तो 4 टी20 मैचों में 5 विकेट लिए। उनमें दोनों तरफ गेंद स्विंग कराने की क्षमता है। वह जुलाई में इंग्लैड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं।
सिराज के पक्ष में जा सकता है यह प्रदर्शन
सिराज के पक्ष में साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में उनका प्रदर्शन जा सकता है। टेस्ट क्रिकेट में यह उनकी डेब्यू सीरीज थी और उन्होंने 3 मैचों में 13 विकेट चटका दिए थे। उन्होंने अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था और वह फिलहाल काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे।