Jasprit Bumrah, IND vs SL ODI Series 2023: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumarh) पीठ की चोट से उबर गए हैं। उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते दिखाई देंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।
पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की पीठ की चोट फिर से उभर आई थी। इसके कारण वह टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) से बाहर हो गए थे। इसके बाद यह तेज गेंदबाज रिहैब कर रहा था। बीसीसीआई के एक बयान के अनुसार, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है। वह जल्द ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे।
जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए थे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Injury)
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumarh) को जुलाई में इंग्लैंड दौरे (India Tour of England) के दौरान चोट लग गई थी। इसके बाद वह लगभग दो महीने तक मैदान से दूर रहे। इंडियन क्रिकेट टीम मंगलवार, 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
वनडे में रोहित शर्मा के हाथों में कमान (Rohit Sharma will lead in ODIs)
17 सदस्यीय एकदिवसीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। वही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) उपकप्तान हैं।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India Squad vs Sri Lanka in ODIs)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
