टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। कमर के निचले हिस्से में चोट के चलते उनकी जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया है। इसके बाद बुमराह ने एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि चोट से उबरने के बाद मजबूत वापसी करेंगे। बुमराह ने ट्वीट किया, ‘‘चोटें खेल का हिस्सा है। मैं इस झटके से चोट के बाद मजबूत वापसी का लक्ष्य बनाये हूं। बुमराह के अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और टेस्ट में भी नहीं खेलने की संभावना है। बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई टी-20 श्रृंखला में भी आराम दिया गया था जो 1-1 से ड्रा पर समाप्त हुई।
बुमराह की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को दो अक्टूबर से विशाखापट्टनम में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस चोट का पता नियमित रेडियोलोजी स्क्रीनिंग के दौरान पता चला। वह एनसीए में रहकर फिटनेस हासिल करेंगे और बीसीसीआई का चिकित्सा दल पर उन पर निगरानी रखेगा। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने बुमराह की जगह पर उमेश यादव को टीम में शामिल किया है। ’’
यादव आखिरी बार भारत की तरफ से आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दिसंबर 2018 में टेस्ट मैच खेले थे। यादव ने अब तक भारत की तरफ से 41 टेस्ट मैचों में 33.47 की औसत से 119 विकेट लिये हैं। बुमराह को टी20 श्रृंखला में विश्राम दिया गया था जो 1-1 से बराबर छूटी थी। इससे पहले अपने खास एक्शन और घातक यार्कर के कारण अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाला यह तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में खेला था जिसमें उन्होंने 13 विकेट लिये थे। विशाखापट्टनम में पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे (दस से 14 अक्टूबर) और रांची (19 से 23 अक्टूबर) में मैच खेले जाएंगे। (एजेंसी इनपुट के साथ)