वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को क्रीज से बाहर रहने के बाद भी रन आउट नहीं दिया। मामला न्यूजीलैंड की पारी के 43 वें ओवर का है। जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर फिलिप्स के क्रीज से बाहर रहने पर डायरेक्ट थ्रो मारा, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।

इसका कारण रन आउट को लेकर नियम है। 43वें ओवर की पहली गेंद पर डारेल मिचेल ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से खेला। लॉन्ग ऑफ पर खड़े रविंद्र जडेजा ने थ्रो किया गेंद स्टंप पर लगी। तब तक 2 रन ले लिए गए थे। दोनों कीवी बल्लेबाज एक और रन लेने के प्रयास में थे। फिलिप्स जैसे क्रीज से बाहर निकले, मुस्तैद बुमराह ने स्टंप पर गेंद मार दी।

क्यों नहीं आउट हुए फिलिप्स

रविंद्र जडेजा के थ्रो के कारण पहले ही गिल्लियां गिर चुकी थीं, ऐसे में फिलिप्स को रन आउट करने के लिए बुमराह को स्टंप उखाड़ना था। ऐसा नहीं होने की वजह से दाएं हाथ के बल्लेबाज को नॉट आउट दिया गया। ऑन-फील्ड अंपयार ने इसे थर्ड अंपायर के पास भेजा और टीवी रिप्ले में देखने पर पता चला कि जडेजा का थ्रो जब स्टंप पर लगा तब फिलिप्स क्रीज में थे।

फिलिप्स 4 गेंद बाद ही आउट हुए

हालांकि, ग्लेन फिलिप्स इसके बाद ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिके। ओवर की पांचवीं गेंद पर पर जडेजा ने उनका कैच लपका। जसप्रीत बुमराह को विकेट मिला। उन्होंने 33 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रन बनाए। मिचेल के साथ उन्होंने 75 रन की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे तब लग रहा था कि मैच किसी भी तरफ जा सकता है, लेकिन बुमराह ने साझेदारी तोड़कर भारत की वापसी करा दी।