भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के मैदान पर खेले गए दूसरे ODI मैच में विराट सेना ने बेहद रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से जीत हासिल कर 5 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, और इसके जवाब में भारत ने मेहमान टीम को 251 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम जब उतरी तो फिंच और ख्वाजा की जोड़ी ने शानदार शुरुआत टीम को दिलाई। वहीं, एक समय ये मैच पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में था लेकिन जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी के चलते ये मैच फिर से भारत की पकड़ में आ गया और विजय शंकर के शानदार ओवर ने भारत को ये मैच 8 रनों से जिता दिया।

जसप्रीत बुमराह ने अपने 10 ओवर के स्पेल में केवल 29 रन खर्चे और दो शानदार विकेट झटके लेकिन सबसे खास बात रही कि ये दोनों ही विकेट बुमराह ने एक ही ओवर में लिया और उस वक्त लिया जब भारत के हाथ से ये मैच बिल्कुल फिसल चुका था। आखिरी समय में ऑस्ट्रेलिया को ये मैच जीतने के लिए 5 ओवर में 29 रनों की दरकार थी जबकि कुल्टर नाइल और स्टॉयनिश की जोड़ी मैदान में थी, ऐसे में बुमराह गेंदबाजी करने के लिए आए और उन्होंने इस ओवर में नाइल को पहले पवेलियन का रास्ता दिखाया और फिर इसी ओवर में उन्होंने पैट कमिंस को बिना खाता खोले बाहर भेजा। इस एक ओवर ने मैच का रुख ही भारत की ओर कर दिया ।

इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान कोहली के शानदार 114 रन और विजय शंकर के 46 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 251 रनों का लक्ष्य दिया था। बुमराह के अलावा इस मैच में भी कुलदीप यादव ने भी शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में केवल 54 रन देकर उन्होंने तीन विकेट झटके, जबकि केदार जाधव ने 8 ओवर में 33 रन देकर एक सफलता हासिल की। इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच 8 मार्च को नागपुर में खेला जाएगा। भारत इस मैच में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा।