भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुंबई एयरपोर्ट के बाहर मीडिया पर भड़क गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बुमराह को मीडिया पर भड़कते हुए दिखाई देखा जा सकता है। जैसे ही बुमराह एयरपोर्ट से बाहर निकले मीडिया ने उनकी तस्वीरें खींचनी शुरू कर दीं। इससे भारत का स्टार क्रिकेटर नाराज हो गया।
बुमराह को कहते सुना जा सकता है,”मैंने बुलाया ही नहीं। तुम किसी और के लिए आए हो, आ रहे होंगे वो।” मीडियाकर्मी लगातार बुमराह से फोटो के लिए अनुरोध करते रहे और कहा, “बुमराह भाई, आप बोनस में मिले हो हमें दिवाली के। इस कमेंट से शायद बुमराह और गुस्सा गए। उन्होंने कहा, ” अरे भाई, मेरी गाड़ी के पास जाने दो मुझे।”
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। बुमराह ने 2 मैच में 20.29 के औसत से 7 विकेट लिए। 44 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले वह एशिया कप में खेले थे। पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम की थी।
वनडे सीरीज से बुमराह को आराम
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। यह सीरीज रविवार (19 अक्टूबर) से शुरू होगी। दूसरा और तीसरा वनडे 23 और 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।
टी20 सीरीज खेलेंगे बुमराह
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे पर्थ में खेला जाएगा। दूसरा वनडे एडिलेड और तीसरा सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। पांच टी20 मैच 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक खेले जाएंगे। इनमें बुमराह टीम का हिस्सा होंगे।