ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2022 के शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ, रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने पांच खिलाड़ियों को चुना है, जिन्हें वह वर्ल्ड टी20 इलेवन में रखना चाहेंगे। दिलचस्प बात यह है कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान तीनों पूर्व क्रिकेटरों की शीर्ष 5 खिलाड़ियों की सूची में हैं।

मार्क वॉ ने जसप्रीत बुमराह, शाहीन शाह अफरीदी, राशिद खान, जोस बटलर और ग्लेन मैक्सवेल को चुना है। वहीं रिकी पोंटिंग ने राशिद खान, बाबर आजम, हार्दिक पांड्या, जोस बटलर और जसप्रीत बुमराह को चुना। वहीं महेला जयवर्धने ने राशिद खान, शाहीन शाह अफरीदी, जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर और मोहम्मद रिजवान को चुना।

मार्क वॉ ने क्या कहा

मार्क वॉ ने जसप्रीत बुमराह को चुनते हुए तर्क दिया, “मुझे लगता है कि सभी प्रारूपों के शानदार गेंदबाज हैं। टी20 क्रिकेट में विकेट लेने की उनकी क्षमता महत्वपूर्ण है। वह डेथ ओवर्स में गेंदबाजी कर सकते हैं और वह शुरू में भी गेंदबाजी कर सकता है।” राशिद खान को चुनते हुए कहा, ” आप जानते हैं वह जहां भी खेलेंगे चार ओवर करेंगे। दो या तीन विकेट लेंगे और 20 रन देंगे और बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह गेंद को बाउंड्री के बाहर भी मार सकते हैं। “

रिकी पोंटिंग क्या बोले

रिकी पोंटिंग ने बुमराह को लेकर कहा, “वह शायद इस समय दुनिया में टेस्ट क्रिकेट, एक दिवसीय क्रिकेट और टी20 क्रिकेट में सबसे पूर्ण गेंदबाज हैं। नई गेंद के साथ वह शानदार हैं। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया उनसे एक ओवर नई गेंद से करा सकती है, जहां गेंद स्विंग हो सकती है, लेकिन आप हाई क्वालिटी डेथ ओवर्स का गारंटी द सकते हैं। हर टीम ऐसा गेंदबाज चाहती है, जो धीमी गेंद और बाउंसर का इस्तेमाल कर सके।” उन्होंने राशिद खान को लेकर कहा, “मैंने उन्हें उनकी निरंतरता, विकेट लेने की क्षमता के लिए नंबर एक पर रखा है। इसके अलावा उनकी इकॉनोमी रेट भी शानदार है।”

महेला जयवर्धने की टीम

महेला जयवर्धने ने अपनी टीम में पांच में चार खिलाड़ी वही चुने हैं जो वॉ ने चुने हैं। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान एकमात्र अलग खिलाड़ी है। उन्होंने राशिद खान को चुनने को लेकर कहा, “मेरे लिए गेंदबाज टी 20 क्रिकेट का सबसे महत्वपूर्ण पहलू हैं और राशिद खान एक शानदार स्पिनर हैं, जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।”