तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करीब 8 महीने बाद भारतीय टीम में लौट आए हैं। बुमराह की वापसी का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। इस तेज गेंदबाज ने बतौर कप्तान टीम में वापसी की है। दरअसल, आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया है। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ टीम के उपकप्तान होंगे।
बुमराह की कप्तानी में हार गई थी टीम
आपको बता दें कि बुमराह व्हाइट बॉल क्रिकेट में पहली बार कप्तान बनाए गए हैं। हालांकि उनके पास एकमात्र टेस्ट मैच में कप्तानी करने का अनुभव है। बुमराह ने जुलाई 2022 में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ रेड बॉल क्रिकेट में कप्तानी की थी, लेकिन भारत को उस मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में बुमराह अपनी कप्तानी में जीत का खाता खोलना चाहेंगे।
रोहित के नहीं होने से मिली थी बुमराह को कप्तानी
जुलाई 2022 में जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में कप्तान बनाया गया था। उस मैच में रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित होने के कारण नहीं खेले थे। बुमराह ने जिस टीम की कप्तानी की थी उसमें विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन मैनेजमेंट ने बुमराह को कप्तान बनाकर चौंका दिया था। इस मैच से पहले बुमराह के पास 29 टेस्ट खेलने का अनुभव था।
आयरलैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया
जसप्रीत बुमराह, ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, आवेश खान