यह तो आपने भी सुना होगा कि कई लोगों की शक्लें आपस में मिलती हैं। सचिन तेंदुलकर के कई हमशक्ल कई बार स्टेडियम में नजर आए हैं। तीन महीने पहले पाकिस्तान की एक पिज्जा शॉप में भारतीय कप्तान विराट कोहली का हमशक्ल नजर आया था। अब एक और भारतीय खिलाड़ी के जैसे दिखने वाले शख्स की तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं। हाल ही में पाकिस्तान और वर्ल्ड इलेवन के बीच खेली गई टी20 सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का हमशक्ल नजर आया था। ग्रेट टीम पाकिस्तान नाम के फेसबुक पेज पर एक तस्वीर भी पोस्ट की गई थी, जिसके कैप्शन में लिखा था, पाकिस्तान बनाम वर्ल्ड इलेवन टूर्नामेंट देखने के लिए पाकिस्तान आने का शुक्रिया जसप्रीत बुमराह। आप हमेशा बड़े टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान का समर्थन करते हैं। शुक्रिया। पाकिस्तान की ओर से ढेर सारा प्यार।
इससे पहले जून में फेसबुक पर पाकिस्तान के कराची में रहने वाले मुस्तफा सोहेल नाम के एक यूजर ने एक वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो में एक शख्स डोमिनोज में काम करता हुआ दिखा था, जो देखने में बिल्कुल कप्तान कोहली का तरह लग रहा था। वीडियो अपलोड करने वाले मुस्तफा सोहेल ने यह भी पूछा था कि क्या ये विराट कोहली हैं? कई पाकिस्तानी फैन्स ने सोशल मीडिया पर निराशा जताते हुए पूछा था कि आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन टीम में कोहली और एमएस धोनी जैसे भारतीय खिलाड़ी क्यों नहीं हैं।
पाकिस्तान और वर्ल्ड इलेवन के बीच इस सीरीज का पड़ोसी देश में दोबारा क्रिकेट की वापसी कराना था। आखिरी बार 2015 में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान का दौरा किया था। 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर लाहौर में हुए आतंकी हमले के बाद विदेशी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था।
