आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप से पहले सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारतीय टीम भी न्यूजीलैंड की धरती पर टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिहाज से ही पांच मैचों की शृंखला खेलने गई जिसमें वह सफल भी रही। उसने क्लीन स्वीप किया। अन्य टीमें भी इसी में लगी हैं और लगातार टी-20 मैच खेल रही हैं। आज टी-20 से जुड़ी कुछ शानदार और दिलचस्प आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
टी-20 में सबसे ज्यादा कैच वाले खिलाड़ी : वैसे तो किसी भी टीम में सबसे ज्यादा कैच विकेट के पीछे खड़े कीपर का ही होते हैं, लेकिन अन्य खिलाड़ियों ने भी अपने क्षेत्ररक्षण से काफी प्रभावित किया है। इसमें जोंटी रोड्स से लेकर रोबिन सिंह तक शामिल हैं। हाल के आंकड़ों पर ध्यान दें तो दक्षिण अफ्रीकी टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविन मिलर का क्षेत्ररक्षण भी दमदार है। टी-20 मैचों में उन्होंने कुल 53 कैच लपके हैं।
यह गैर विकेटकीपर किसी भी खिलाड़ी द्वारा लिया गया सबसे ज्यादा कैच है। इसमें दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के खिलाड़ी शोएब मलिक का नंबर आता है। उन्होंने टी-20 में 50 कैच लपके हैं। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल का नंबर आता है। शीर्ष पांच कैच लपकने वालों में चौथे स्थान पर रोस टेलर का नाम हैै। पांचवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के ही पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं जिन्होंने 44 कैच लपके हैं।
दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज : वैसे तो अफ्रीकी टीम की स्थिति फिलहाल बेहतर नहीं है लेकिन उसके पास भी एक से बढ़कर एक दमदार गेंदबाज हुए हैं। शॉन पोलाक से लेकर मखाया एंटीनी और डेल स्टेन तक, सबने अपनी तेजी और प्रदर्शन से क्रिकेट जगत को चौकाया है। क्योंकि बात टी-20 विश्व कप की हो रही है तो इस कड़ी में शामिल करते हैं दक्षिण अफ्रीका के उन गेंदबाजों को जिन्होंने टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
इस सूची में सबसे पहला नाम डेल स्टेन का है जिनके नाम 46 टी-20 में कुल 62 विकेट हैं। उसके बाद 61 विकेट के साथ इमरान ताहिर दूसरे स्थान पर काबिज हैं। इमरान ने हाल के दिनों में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। मोर्नी मोर्कल सूची में तीसरे पायदान पर हैं और उनके नाम 46 विकेट दर्ज हैं।
इस सूची में चौथे स्थान पर वेन पारनेल हैं जिन्होंने अब तक 41 विकेट अपने नाम किए हैं। पांचवें पायदान पर जोहान बोथा का नाम आता है जिन्होंने 40 मैच में 37 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं।
