जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक उभरते हुए क्रिकेटर फरीद हुसैन की 20 अगस्त को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जिसकी वीडियो इंटरनेट में वायरल हो रहा है। इस क्रिकेटर की मौत का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो बहुत ही दर्दनाक है जिसमें उस क्रिकेटर की मौत गिरने के बाद मौके पर ही हो गई।

उभरते क्रिकेटर की हुई दर्दनाक मौत

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये दुर्घटना 20 अगस्त को हुई थी और एक्सीडेंट के इस वीडियों के सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में शोक है। फरीद हुसैन को जम्मू-कश्मीर के होनहार क्रिकेटर के रूप में देखा जा रहा था। उनकी एक्सीडेंट के वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों के साथ-साथ स्थानीय समुदाय को भी झकझोर कर रख दिया है।

जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि फरीद हुसैन अपने स्कूटर से जा रहे थे तभी एक शख्स ने सड़क किनारे खड़ी कार का दरवाजा अचानक से खोल दिया। दरवाजे के अचानक खुलने से फरीद का स्कूटर गिर पड़ा और वो गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें कुछ होश नहीं रहा।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए और शनिवार को उनका निधन हो गया। पुलिस अधिकारियों ने कथित तौर पर इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि इस दुर्घटना की क्या वजह थी।