क्रिकेट जगत में अगर दो दिग्गज गेंदबाजों की बात की जाए तो जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों की जोड़ी कह सकते हैं। दोनों ने साथ मिलकर इंग्लैंड के लिए 1 हजार से ज्यादा विकेट चटकाएं हैं जिसकी वजह से ये दोनों गेंदबाज हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। एंडरसन ने 575 तो ब्रॉड ने 437 विकेट अबतक चटकाए हैं और साथ में खेलते हुए इन्होंने 851 विकेट लिए हैं। जो किसी भी देश के तेज गेंदबाजों के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं। केवल अपनी प्रतिभा के लिहाज से ही नहीं बल्कि अपनी दोस्ती और जुगलबंदी के नजरिए से भी ये दोनों खिलाड़ी हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि जब पहली बार इन दोनों खिलाड़ियों की मुलाकात हुई थी तो किस तरह हुई थी। दरअसल इस पहली मुलाकात का जिक्र एंडरसन ने अपनी किताब “Bowl. Sleep. Repeat.” में किया है। जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।

जब ब्रॉड को लड़की समझ बैठे एंडरसनः दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एंडरसन ने अपनी इस किताब में जिक्र करते हुए कहा कि 2007 में श्रीलंका के खिलाफ ब्रॉड ने अपने करियर का आगाज किया था। एंडरसन लिखते हैं कि..जब वो पहली बार ब्रॉड को देखे तो वो ड्रेसिंग रूम में टहल रहे थे। उनके उड़ते बाल और नीली आंखें और मस्त फिगर को देख मेरे अंदर से आवाज आई कि ये कितनी खूबसूरत सी लड़की है। हालांकि बाद में उनकी ये गलतफहमी दूर हो गई और दोनों ने साथ में खेलते हुए कई कीर्तिमान रच दिए और टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड को नई बुलंदियों पर पहुंचाया।

36 वर्षीय एंडरसन ने इस किताब में जिक्र किया कि हम दोनों जानते हैं कि गेंदबाजी में साझेदारी की कितनी जरूरत है इसी वजह से हम दोनों इतने सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि हमारी क्षमताएं अलग हैं। एंडरसन ने कहा कि ब्रॉड ऐसा गेंदबाज है जो कम समय में ही मैच का रुख बदल सकता है। इस किताब में एंडरसन ने एक और बात का जिक्र करते हुए कहा कि हम दोनों की यही कोशिश होती थी ज्यादा से ज्यादा सोएं। लोग अभ्यास के लिए जल्दी उटते हैं लेकिन हम आधा घंटे लेट ही पहुंचते हैं। हम कोशिश करते थे कि कितना ज्यादा सोएं।