इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने शनिवार (11 मई) को इसे लेकर बयान जारी किया और बताया कि इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच लॉर्ड्स में पहले टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे। यह मैच 10 जुलाई से खेला जाएगा। 41 वर्षीय एंडरसन ने 2003 में लॉर्ड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 187 टेस्ट में 700 विकेट लिए हैं। यह टेस्ट इतिहास में किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट लेना का रिकॉर्ड है।

एंडरसन ने अपने बयान में कहा, “बस यह कहने के लिए एक नोट है कि इस गर्मियों लॉर्ड्स में का पहला टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा। अपने देश का प्रतिनिधित्व और मुझे बचपन से पसंद खेल को खेलते अविश्वसनीय 20 साल रहे हैं। मैं इंग्लैंड के लिए मैदान पर न उतरना काफी मिस करूंगा। लेकिन मैं जानता हूं कि संन्यास लेने और दूसरों को उनके सपनों को साकार करने देने का यह सही समय है, जैसा कि मैंने किया, क्योंकि इससे बेहतर कोई महसूस नहीं कर सकता।”

गोल्फ खेलेंगे एंडरसन

एंडरसन ने कहा, “डेनिएला, लोला, रूबी और मेरे माता-पिता के प्यार और समर्थन के बिना मैं यह नहीं कर पाता। उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद। साथ ही, उन खिलाड़ियों और कोच को भी धन्यवाद जिन्होंने इसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ काम बनाया है। मैं आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए उत्साहित हूं। साथ ही और गोल्फ खेलने को लेकर उत्साहित हूं। उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने वर्षों से मेरा समर्थन किया है। यह हमेशा बहुत मायने रखता है, भले ही मेरे चेहरे पर यह दिखाई न दे।”

तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएंगे

जेम्स एंडरसन इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के भारत दौरे के अंतिम मैच में 700 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले तीसरे गेंदबाज बने। भारत में उन्होंने सात पारियों में 110 ओवर फेंके। वह पिछली गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रभाव छोड़ने में विफल रहे थे। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 85.40 की औसत से पांच विकेट लिए थे। एंडरसन अब सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएंगे।