साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी रिचर्ड लेवी ने गुरुवार को अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम दिल्ली रेड कारपेट को राजस्थान लेजेंड्स के खिलाफ जीत दिलाई। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में हुए आईवीपीएल के मैच में फैंस को बल्लेबाजी का कहर देखने को मिला।
हर्षल गिब्स हुए गोल्ड डक
आईवीपीएल के 13वें मैच में दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। श्रीसंत ने टीम के सलामी बल्लेबाजी हर्षल गिब्स को गोल्डन डक किया।बिपुल शर्मा और लेवी ने इसके बाद तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 81 रन की साझेदारी कर ली। बिपुल के जाने के बाद असाले ने उनकी जगह ली और भी दूसरे छोर से अटैकिंग खेल शुरू किया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की।
लेवी की तूफानी पारी
लेवी ने 53 गेंदों पर 116 रन बनाए। अपनी इस धमाकेदार पारी में उन्होंने 10 चौके और 8 छक्के जड़े। उनके अलावा असेला गुनारत्ने ने 43 गेंदों में 85 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके और छह छक्के शामिल थे। इसी कारण दिल्ली ने तीन विकेट खोकर 247 रन बनाए।
राजेश की कोशिशें गई बेकार
राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर बेहरा राम 4 और सेकुगे प्रसन्ना 18 रन बनाकर आउट हुए। राजेश बिश्नोई ने एंजेलो परेरा के साथ पारी संभालने की कोशिश की लेकिन वह टीम को जीत तक पहुंचा नहीं सके। राजेश ने 46 गेंदो में 98 रन बनाए और नाबाद रहे। उन्होंने 213 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और नौ छक्के लगाए। वहीं एंजेलो परेरा ने 17 गेंदों में 46 रन बनाए। इस पारी में पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे। राजस्थान ने 20 ओवर में 220 रन बनाए। यह उनकी लीग में लगातार चौथी हार है।