क्रिकेट में अपना शानदार जौहर दिखाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अब एक्टिंग में अपना जलबा दिखाने वाले हैं। जी हां, क्योंकि वे इन दिनों एक्टिंग सीख रहे हैं। क्योंकि अब वे बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर देना चाहते हैं।
हाल ही IPL खत्म होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी आराम फरमा रहे हैं। इसी बीच विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें किक्रेट की प्रैक्टि्स नहीं बल्कि एक्टिंग के गुर सीखते देखा जा सकता है।
How will @imVkohli fare on the football field? Watch Celebrity Clasico on 4th June at 9 PM on Star Sports 1/HD1!https://t.co/FDANzL5KtH
— Star Sports Football (@StarFootball) 31 May 2016
दरअसल, कोहली ये एक्टिंग की प्रैक्टिस फुटबॉल मैच के लिए कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को खुली चेतावनी भी दी और कहा बचकर रहना।
आपको बता दें कि 4 जून को मुंबई में बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर्स के बीच फ्रेंडली फुटबॉल मैच होने वाला है। सेलेब्रिटियों का मुकाबला क्लासिको में होगा, जहां पर अभिषेक बच्चन की कप्तानी वाली ऑल स्टार्स टीम विराट कोहली की कप्तानी वाली ऑल हार्ट्स टीम से भिड़ेगी।
इसमें बॉलीवुड से अभिषेक बच्चन की टीम के सामने विराट कोहली फाउंडेशन की टीम होगी।
इस चैरिटी मैच में विराट के अलावा धोनी, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, जहीर खान, वरुण एरॉन, इशांत शर्मा और हार्दिक पांड्या के खेले जाने की उम्मीज जताई जा रही है। वहीं, बॉलीवुड टीम में अभिषेक बच्चन के साथ रणबीर कपूर क्रिकेटर्स को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
45 सेकंड के इस वीडियो को कोहली ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में वो एक्टिंग की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। आखिरी में विराट ने कहा, प्रैक्टिस चल रही है। फुटबॉल मैच आ रहा है, बॉलीवुड एक्टर्स के साथ। एक्टिंग की प्रैक्टिस तो करनी पड़ेगी।