भारतीय टी20 क्रिकेट में एक नाम जिस पर सबसे ज्यादा चर्चा की जा रही है वह हैं रिंकू सिंह। रिंकू सिंह ने भारत के लिए जिस तरह से लगभग हर बार मौका मिलने पर खुद को साबित किया है और टीम के लिए फिनिशर की भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं उसके बाद इस बात पर भी चर्चा शुरू हो गई है कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टीम में उन्हें भी शामिल किया जा सकता है। रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले चार मैचों में टीम के लिए अच्छी पारियां खेली हैं और जरूरत के मुताबिक बल्लेबाजी किया है।

रिंकू सिंह के लिए हैं बड़ी चुनौतियां

रिंकू सिंह की खासियत यह है कि वह क्रीज पर उतरते ही शॉट लगाने में माहिर हैं और अगर उन्हें पहले से ठोस आधार मिले तो वह और भी घातक हो जाते हैं। कंगारू टीम के खिलाफ चौथे मैच में उन्होंने हालात के मुताबित बल्लेबाजी की और धैर्यभरी पारी खेली जो टी20 में उनका एक नया अवतार था। रिंकू सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में जगह दी गई है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वह भारतीय टीम के लिए खेल पाएंगे या नहीं इसके बारे में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने बताया।

आशीष नेहरा ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रिंकू सिंह अब एक बड़े दावेदार बन गए हैं, लेकिन अभी इस टूर्नामेंट के शुरू होने में काफी वक्त है और वह जिस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं उस जगह के लिए काफी चुनौतियां हैं। उस जगह के लिए आप जितेश शर्मा को भी देख सकते हैं जो विकेटकीपिंग भी करते हैं। वहीं उस पोजिशन के लिए तिलक वर्मा भी हैं साथ ही साथ श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या भी खेलेंगे। इस स्थिति में देखना होगा कि 15 सदस्यीय टीम में कितने स्पॉट उपलब्ध हैं, लेकिन एक बात को श्योर है कि उन्होंने हर किसी की आंखें खोल दी है और सब पर दवाब है। हालांकि अभी काफी समय है और अभी साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद आईपीएल भी खेला जाना है।