इंडियन सुपर लीग टीम केरल ब्लास्टर्स ने अपने ग्रासरूट कार्यक्रम के तकनीकी निदेशक और आयरलैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी टैरेंस फेलान को पीटर टेलर की जगह मुख्य कोच बनाया है। टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद टेलर को बर्खास्त कर दिया गया था।
टेलर के मार्गदर्शन में पिछले उप विजेता केरल ने छह में से सिर्फ एक मैच जीता जिसके बाद उन्हें मुख्य कोच से पद से हटा दिया गया। उनके सहायक रहे ट्रेवर मोर्गन के मार्गदर्शन में टीम ने शनिवार को चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ घरेलू मुकाबला 1-1 से ड्रा खेला।
फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर फेलान का शानदार करिअर रहा है और वे इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में मैनचेस्टर सिटी, चेल्सी और एवर्टन जैसे बड़े क्लबों की ओर से खेल चुके हैं जबकि फुटबॉल लीग में उन्होंने लीड्स यूनाईटेड, स्वानसिया सिटी, विंबलडन, क्रिस्टल पैलेस, फुलहम और शेफील्ड यूनाईटेड का प्रतिनिधित्व किया। इस फुटबॉलर ने आयरलैंड की राष्ट्रीय टीम की ओर से 42 मैच खेले और 1994 फीफा विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व किया।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें