कनाडा के स्ट्राइकर इयान ह्यूम की हैट्रिक की बदौलत गत चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता ने इंडियन सुपर लीग के ग्रुप मैच में रविवार को यहां मुंबई सिटी एफसी को 4-1 से हरा दिया। दिल्ली डायनमोज के खिलाफ पिछले घरेलू मैच के दौरान चोटिल हुए ह्यूम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 34वें और 81वें मिनट में गोल दागने के अलावा मध्यांतर से ठीक पहले पेनल्टी किक को भी गोल में बदला। टीम की ओर से एक अन्य गोल डिफेंडर अगस्तीन फर्नांडिस ने 76वें मिनट में किया।
घरेलू मैदान पर लगातार तीन जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी मुंबई की टीम की ओर से एकमात्र गोल 71वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी सेलिम बेनाचूर ने किया। सेलिम अपने पिता के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेकर फ्रांस से लौटे हैं। मध्यांतर तक एटीके की टीम 2-0 से आगे चल रही थी।
लगातार तीन हार के बाद मिली इस जीत से एटलेटिको की टीम के 10 अंक हो गए हैं लेकिन टीम छठे स्थान पर बरकरार है क्योंकि चौथे स्थान पर मौजूद मुंबई और पांचवें स्थान पर मौजूदा चेन्नईयिन एफसी के उसके बराबर अंक होने के बावजूद गोल अंतर बेहतर है।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें